नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए 10 जनवरी 2022 Current Affairs in Hindi के सभी महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स हिंदी में प्रश्नों की एक श्रंखला लेकर आए हैं।
Daily Current Affairs in Hindi
Current Affairs in Hindi
Sarkarirank के Daily Current Affairs Quiz का उद्देश्य प्रत्येक प्रतियोगी परीक्षा के छात्र की मदद करना है। आज, हमने UPSC, SSC और बैंक परीक्षाओं के लिए प्रासंगिक 5 करंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर संकलित किए हैं, जो सभी स्टूडेंट्स के लिए फायदेमंद साबित होंगे।
1.किस राज्य में खेलो इंडिया गेम्स 2023 की मेजबानी करने की घोषणा की गई है?
a. महाराष्ट्र
b. मध्य प्रदेश
c. पंजाब
d. दिल्ली
2.इनमें से किस राज्य में पहला खिलौना निर्माण कोप्पल टॉय क्लस्टर बनाए जाने की घोषणा की गई है?
a. हरियाणा
b. तमिलनाडु
c. राजस्थान
d. कर्नाटक
3.किस वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानी और पूर्व भाजपा नेता का 107 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
a. सरोज पांडेय
b. अयप्पन पिल्लई
c. लालकृष्ण आडवाणी
d. बलराज मधोक
4.विश्व युद्ध अनाथ दिवस (World Day of War Orphans) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 6 जनवरी
b. 7 जनवरी
c. 8 जनवरी
d. 9 जनवरी
5.वर्ष 2021 के लिए किसे हिंदी भाषा का साहित्य अकादमी पुरस्कार प्रदान किया गया है?
a. दया प्रकाश सिन्हा
b. नमिता गोखले
c. अनुराधा सरमा पुजारी
d. डीएस नागभूषण