
आज के हमारे इस लेख में हम 1857 की क्रांति के प्रश्न उत्तर के बारे में बात करेंगे। 1857 की क्रांति के दौरान क्या हुआ था? किसके द्वारा यह क्रांति शुरू की गई थी? और किस-किस का इस क्रांति में योगदान रहा।
इन प्रश्न उत्तर को आपको ध्यानपूर्वक पढ़ना है, ताकी आप से कोई भी कभी भी 1857 की क्रांति से जु़डे प्रश्न करे तो आपको उसका जवाब पता हो। अगर आप स्कूल में पढ़ते है तो सामाजिक विज्ञान में भी आपको ये प्रश्न पूछे जायेंगे, तो चलिए जानते है 1857 की क्रांति के प्रमुख प्रश्न उत्तर के बारे में।
1857 Revolt In Hindi
Try these 10 MCQs on the history of modern India in Hindi to test your knowledge on topics such as the 1857 revolt (also known as 1857 ka vidroh or 1857 ki kranti in Hindi) and other significant events.
1. 1857 की क्रांति सर्वप्रथम कहाँ से प्रारम्भ हुई?
(a) लखनऊ
(b) इलाहाबाद
(c) झाँसी
(d) मेरठ
Ans: d
2. बिहार में 1857 के विद्रोह का नेतृत्व किसने किया?
(a) नाना साहब
(b) तात्या टोपे
(c) कुँवर सिंह
(d) मौलवी अहमदुल्लाह
Ans: c
3. किसने कहा था कि “1857 की घटना का प्रारंभ धर्म के संघर्ष के रूप में हुआ था और उस घटना का अंत स्वतंत्रता संग्राम के रूप में हुआ?
(a) डॉ. एस.एन. सेन
(b) अशोक मेहता
(c) बी.डी. सावरकर
(d) डॉ. आर.सी. मजुमदार
Ans: a
4. कुँवर सिंह अंग्रेजों के खिलाफ 1857 के विद्रोह में किस जगह शामिल हुए?
(a) आरा
(b) पटना
(c) बेतिया
(d) वाराणसी
Ans: a
5. 1857 के विद्रोह के पश्चात बंगाल में निम्न में से कौन सी उथल-पुथल हुई?
(a) सन्यासी विद्रोह
(b) संथाल विद्रोह
(c) नील गड़बड़ी
(d) पाबना गड़बड़ी
Ans: c
6. 1857 के विद्रोह के बारे में निम्न में कौन-सा पहलू सही नहीं है?
(a) इसमें विविध सामाजिक भागीदारी थी
(b) यह हर जगह शिक्षित अभिजात वर्ग द्वारा उत्साहपूर्वक समर्थित था
(c) यह सांप्रदायिक एकता का महान प्रतीक था
(d) यह केवल उत्तरी भारत तक सीमित था
Ans: b
7. सिपाही विद्रोह के समय भारत का गवर्नर-जनरल कौन था?
(a) लॉर्ड कैनिंग
(b) लॉर्ड डलहौजी
(c) लॉर्ड हार्डिंग
(d) लॉर्ड लिटन
Ans: a
8. 1857 में किसने इलाहाबाद को आपातकालीन मुख्यालय बनाया था?
(a) लॉर्ड कैनिंग
(b) लॉर्ड कार्नवालिस
(c) लॉर्ड वेलेजली
(d) लॉर्ड विलियम बैंटिक
Ans: a
9. मंगल पांडे कहाँ के विप्लव से जुड़े हैं?
(a) बैरकपुर
(b) मेरठ
(c) दिल्ली
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans: a
10. निम्नलिखित में से किस वर्ष इनफील्ड राइफल भारत में प्रवर्तित की गई?
(a) 1852
(b) 1853
(c) 1854
(d) 1856
Ans: d
Very very important quiz thankyou