1857 Ka Vidroh History In Hindi

1857 Ka Vidroh History Hindi

यदि आप भी इंटरनेट पर 1857 की क्रांति के प्रश्न उत्तर ढूंढ रहे है, तो आप सही ब्लॉग पर आए है, हमारे इस लेख में हम आपको 1857 की क्रांति के प्रश्न उत्तर के बारे में पूरी जानकारी देंगे। 1857 की क्रांति के वक्त हुए हादसो से जुड़ी बाते हम हमारे इस लेख में प्रश्न उत्तर के रुप मे जानेंगे।

इन प्रश्न उत्तर को आपको अच्छे से याद कर ले, ताकी आपको पता चले, कि 1857 की क्रांति में क्या हुआ था।  आप से कोई भी पुछे तो आप जवाब देने के योग्य हो। तो चलिए जानते है 1857 की क्रांति के प्रमुख प्रश्न उत्तर के बारे में।

0%
1613
Created on

Indian History

Indian History Quiz - 2 | 1857 की क्रांति

इस क्विज को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

1 / 10

1. 1857 के निम्नलिखित क्रान्तिकारियों में से किसका वास्तविक नाम 'रामचन्द्र पाण्डुरंग' था?

2 / 10

2. अजीमुल्ला खाँ सलाहकार थे-

3 / 10

3. जगदीशपुर के राजा थे-

4 / 10

4. नाना साहब का "कमाण्डर-इन-चीफ" कौन था?

5 / 10

5. लखनऊ में 1857 के स्वतंत्रता संग्राम का नेतृत्व किसने किया था?

6 / 10

6. रानी लक्ष्मीबाई को अंतिम युद्ध में सामना करना पड़ा-

7 / 10

7. निम्न में से कौन- सा एक क्षेत्र 1857 के विद्रोह से प्रभावित नहीं था?

8 / 10

8. 1857 के स्वाधीनता संघर्ष की वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की जन्मस्थली है -

9 / 10

9. सन् 1857 के बरेली विद्रोह का नेता कौन था?

10 / 10

10. निम्नलिखित में से किसने सन् 1857 में अंग्रेजों से संघर्ष किया?

Your score is

The average score is 61%

0%

1857 Ki Kranti Question In Hindi

Get acquainted with the history of the 1857 revolt (also known as 1857 ka vidroh in Hindi), which is often referred to as the Great Uprising of 1857 in Class 8 text books.

Enhance your knowledge by learning about the revolutionary leaders of 1857 (1857 ke krantikari ki jankari in Hindi) and their heroic efforts in the First War of Independence 1857. Test your understanding by attempting the question and answer format of the First War of Independence 1857.

1. नाना साहब का “कमाण्डर-इन-चीफ” कौन था?

(a) अजीम-उल्लाह

(b) बिरजिस कादिर

(c) तात्या टोपे

(d) उक्त में से कोई नहीं

Ans: c

2. 1857 के निम्नलिखित क्रान्तिकारियों में से किसका वास्तविक नाम ‘रामचन्द्र पाण्डुरंग’ था?

(a) कुँवर सिंह

(b) तात्या टोपे

(c) नाना साहब

(d) मंगल पाण्डेय

Ans: b

3. अजीमुल्ला खाँ सलाहकार थे-

(a) नाना साहब के

(b) तात्या टोपे के

(c) रानी लक्ष्मीबाई के

(d) कुंवर सिंह के

Ans: a

4. जगदीशपुर के राजा थे-

(a) नाना साहब

(b) तात्या टोपे

(c) लक्ष्मीबाई

(d) कुंवर सिंह

Ans: d

5. सन् 1857 के बरेली विद्रोह का नेता कौन था?

(a) खान बहादुर

(b) कुँवर सिंह

(c) मौलवी अहमदशाह

(d) बिरजिस कादिर

Ans: a

6. लखनऊ में 1857 के स्वतंत्रता संग्राम का नेतृत्व किसने किया था?

(a) जीनत महल

(b) नाना साहेब

(c) हजरत महल

(d) तात्या टोपे

Ans: c

7. रानी लक्ष्मीबाई को अंतिम युद्ध में सामना करना पड़ा-

(a) ह्यूरोज 

(b) गफ

(c) नील

(d) हैवलॉक

Ans: a

8. 1857 के स्वाधीनता संघर्ष की वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की जन्मस्थली है –

(a) आगरा

(b) झांसी

(c) वाराणसी

(d) वृन्दावन

Ans: c

9. निम्न में से कौन- सा एक क्षेत्र 1857 के विद्रोह से प्रभावित नहीं था?

(a) झांसी

(b) चित्तौड़

(c) जगदीशपुर

(d) लखनऊ

Ans: b

10. निम्नलिखित में से किसने सन् 1857 में अंग्रेजों से संघर्ष किया?

(a)  आजाद

(b) /रामप्रसाद बिस्मिल

(c) शहादत खान

(d) माखनलाल चतुर्वेदी

Ans: c

FAQs

1857 के विद्रोह का मुख्य कारण क्या था?

1857 के विद्रोह का मुख्य कारण विभिन्न तत्वों से जुड़ा हुआ था, जैसे कि अर्थव्यवस्था की असुविधाओं, सामाजिक अन्याय, धर्म और संस्कृति से जुड़ी मुद्दों के बीच का संघर्ष और अंग्रेज़ों की नीतियों के खिलाफ नाराजगी।

1857 का विद्रोह कब और कहाँ हुआ था?

1857 का विद्रोह भारत में हुआ था। विद्रोह की शुरुआत 10 मई 1857 को मेरठ में हुई थी।

कानपुर से 1857 के विद्रोह का नेतृत्व किसने किया था?

1857 के विद्रोह में कानपुर से नाना साहब ने नेतृत्व किया था।

Leave a Reply

Our WhatsApp Group Link Join Now
Our Telegram Group Link Join Now