The Revolt Of 1857 Class 8 Questions And Answers

The Revolt Of 1857 Class 8 Questions

यदि आपकी भी सामाजिक विज्ञान की परीक्षा नजदीक है और आप भी 1857  की क्रांति के प्रश्न उत्तर के बारे में जानना चाहते है, तो इस लेख को विस्तार से पढ़िए, इस लेख में हमने 1857  की क्रांति की कुछ खास बातें प्रश्न उत्तर के रुप मे बताई है।

अगर आपने यह प्रश्न उत्तर याद कर लिए तो आप अपने सामाजिक विज्ञान के पेपर में अच्छे अंक ला सकते है। इसके अलावा कई तरह की अन्य परिक्षाओं मे भी ऐसे प्रश्न आपको देखने को मिल सकते है। तो चलिए जानते हैं 1857 की क्रांति के प्रश्न उत्तर के बारे में विस्तार से।

0%
1151
Created on

Indian History

Indian History Quiz - 3 | 1857 की क्रांति

इस क्विज को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

1 / 10

1. 1857 के स्वाधीनता संग्राम का प्रतीक था -

2 / 10

2. 1857 ई. की क्रांति में अंग्रेजों व जोधपुर की संयुक्त सेना को पराजित करने वाला था-

3 / 10

3. 1857 का प्रथम स्वतंत्रता संग्राम असफल हुआ क्योंकि-

4 / 10

4. 1857 के संघर्ष में भाग लेने वाले सिपाहियों की सर्वाधिक संख्या थी

5 / 10

5. भारत में शिक्षित मध्य वर्ग ने -

6 / 10

6. 1857 के विद्रोह के दौरान बहादुर शाह ने किसे 'साहब- ए- आलम बहादुर' का खिताब दिया था?

7 / 10

7. 1857 की क्रान्ति से पूर्व ब्रिटिश और भारतीय सेना का देश में क्या अनुपात था?

8 / 10

8. 1857 के विद्रोह को किस उर्दू कवि ने देखा था?

9 / 10

9. भारतीय भाषा में 1857 के विप्लव के कारणों पर लिखने वाला प्रथम भारतीय था

10 / 10

10. निम्नलिखित में किसने 1857 ई. के विद्रोह को एक षड्यंत्र की संज्ञा दी?

Your score is

The average score is 55%

0%

revolt of 1857 questions and answers

Test your knowledge of Indian history, including the significant event of the 1857 revolt. Prepare for competitive exams with the collection of Most Important Indian History MCQ in Hindi, which includes 1857 ki Kranti in Hindi notes and the revolt of 1857 class 8 questions and answers.

The quiz provides 10 questions on various topics related to modern Indian history, including the revolt of 1857. For those seeking to delve deeper into the subject, additional resources such as 1857 revolt mains questions and revolt of 1857 questions and answers are recommended.

The 1857 revolt in Bihar in Hindi was one of the many regions affected by this event, and understanding its impact is essential to grasp the significance of the revolt in India’s history.

1. 1857 के विद्रोह को किस उर्दू कवि ने देखा था?

(a) मीर तकी मीर 

(b)जाक

(c) गालिब

(d) इकबाल

Ans: c

2. 1857 के विद्रोह के दौरान बहादुर शाह ने किसे ‘साहब- ए-आलम बहादुर’ का खिताब दिया था?

(a) अजीमुल्ला

(b) बिरजिस कादिर

(c) बख्त खान

(d) हसन खान

Ans: c

3. भारत में शिक्षित मध्य वर्ग ने –

(a) 1857 ई. के विद्रोह का विरोध किया था

(b) 1857 ई. के विद्रोह का समर्थन किया था

(c) 1857 ई. के विद्रोह में तटस्थता बनाए रखी थी

(d) देशी शासकों के विरुद्ध युद्ध किया था

Ans: c

4. 1857 की क्रान्ति से पूर्व ब्रिटिश और भारतीय सेना का देश में क्या अनुपात था?

(a) 1:4

(b) 1:5

(c) 1:6

(d) 1:7

Ans: b

5. 1857 के संघर्ष में भाग लेने वाले सिपाहियों की सर्वाधिक संख्या थी?

(a) बंगाल से

(b) अवध से

(c) बिहार से

(d) राजस्थान से

Ans: b

6. भारतीय भाषा में 1857 के विप्लव के कारणों पर लिखने वाला प्रथम भारतीय था

(a) सैय्यद अहमद खाँ

(b) वी.डी. सावरकर

(c) बंकिमचंद्र चटर्जी

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans: a

7. 1857 के स्वाधीनता संग्राम का प्रतीक था –

(a) कमल और रोटी

(b) बाज

(c) रुमाल

(d) दो तलवारें

Ans: a

8. 1857 ई. की क्रांति में अंग्रेजों व जोधपुर की संयुक्त सेना को पराजित करने वाला था-

(a) तात्या टोपे

(b) टोंक का नवाब वजीर खां

(c) महा राजा राम सिंह

(d) आउवा के ठाकुर कुशल सिंह

Ans: d

9. निम्नलिखित में किसने 1857 ई. के विद्रोह को एक षड्यंत्र की संज्ञा दी?

(a) सर जेम्स आउट्रम एण्ड डब्ल्यू. टेलर

(b) सर जॉन के.

(c) सर जॉन लॉरेन्स

(d) टी. आर. होल्म्स

Ans: a

10. 1857 का प्रथम स्वतंत्रता संग्राम असफल हुआ क्योंकि-

(a) भारतीय सिपाहियों में उद्देश्य की एकता की कमी थी

(b) प्रायः भारतीय राजाओं ने ब्रिटिश का साथ दिया

(c) ब्रिटिश सिपाही कहीं अच्छे सुसज्जित तथा संगठित थे

(d) उपर्युक्त सभी

Ans: d

Leave a Reply