भारत का भूगोल mcq Bharat ka Bhugol Question answer in Hindi

  • Post category:Geography
  • Reading time:4 mins read
Bharat ka Bhugol

Q.1 जनगणना 2011 के अनुसार, भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किसमें साक्षरता दर सर्वाधिक है?

(a) झारखंड

(b) अरुणाचल प्रदेश

(c) राजस्थान

(d) जम्मू एवं कश्मीर

Q.2 भारत के निम्न में से किस केंद्रशासित प्रदेश ने 2011 जनगणना के अनुसार सर्वाधिक साक्षरता दर्ज की ?

(a) लक्षद्वीप

(b) दमन एवं दीव

(c) चंडीगढ़

(d) पुडुचेरी

Q.3 2011 की जनगणना के अनुसार भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किसमें पुरुषों एवं महिलाओं की साक्षरता दर में सर्वाधिक अंतर रिकॉर्ड किया गया ?

(a) उत्तर प्रदेश

(b) मध्य प्रदेश

(c) गुजरात

(d) तमिलनाडु

Q.4 सबसे कम शिशु मृत्यु दर भारत के किस राज्य में है ?

(a) महाराष्ट्र में

(b) गोवा में

(c) गुजरात में

(d) केरल में

Q.5 निम्नलिखित में से किस राज्य में आयु प्रत्याशा सूचकांक सर्वाधिक है?

(a) पजाब

(b) केरल

(c) गुजरात

(d) महाराष्ट्र

Q.6 2013 के सैंपुल रजिस्ट्रेशन सर्वे के अनुसार, निम्नलिखित राज्यों में किसकी कुल प्रजनन दर (TFR) भारत में सबसे अधिक थी ?

(a) मेघालय

(b) झारखंड

(c) बिहार

(d) उत्तर प्रदेश

Q.7 निम्नलिखित राज्यों को साक्षरता के आरोही क्रम (कम से आरंभ करते अधिक की ओर) में व्यवस्थित कीजिए और अति उपयुक्त विकल्प का चयन प्रदत्त कूट से कीजिए-

(A) छत्तीसगढ

(B) तमिलनाडु

(C) केरल

(D) झारखंड

कूट

(a) DABC

(b) CBAD

(c) CADB

(d) ADCB

Leave a Reply