भारत की नदियों का महत्व देश के इतिहास, संस्कृति और अर्थव्यवस्था में अग्रणी है। भारत की नदियां अपनी विशिष्ट विशेषताओं के कारण उन्हें अन्य देशों की नदियों से अलग बनाती हैं।
हालांकि, नदियों से संबंधित कुछ ऐसे प्रश्न होते हैं जो हर परीक्षा में अक्सर पूछे जाते है। इस पोस्ट में हम ऐसे ही प्रश्नो को देखने वाले है।
Bharat Ki Nadiya GK In Hindi
भारत एक नदी प्रधान देश है जिसमें नदियों का बहुत महत्व है। नदियों के महत्वपूर्ण योगदान के कारण, भारत के आर्थिक विकास में उनका बहुत महत्व है।
नदियां भारत में आदिकाल से ही मानवों के जीविकोपार्जन का साधन रही हैं। भारत में 4,000 से भी अधिक छोटी-बड़ी नदियाँ हैं जो 23 वृहद् नदी द्रोणियों (River Basins) और 200 लघु स्तरीय नदी द्रोणियों में विभाजित होती हैं।
प्रवाह रेखा (Drainage Line)
किसी नदी के रेखीय स्वरूप को प्रवाह रेखा (Drainage Line) कहते हैं। कई प्रवाह रेखाओं के योग को प्रवाह संजाल (Drainage Network) कहते हैं।
अपवाह तंत्र (Drainage System)
निश्चित वाहिकाओं (Channels) के माध्यम से हो रहे जलप्रवाह को अपवाह (Drainage) तथा इन वाहिकाओं के जाल को अपवाह तंत्र (Drainage System) कहा जाता है।
Good contents