Bharat Skill Forum | Bharat Skill Forum क्या है ?

Bharat Skill Forum | Bharat Skill Forum क्या है | वर्तमान समय में किसी को भी अच्छे मुकाम तक पहुंचने के लिए उसके अंदर अच्छे स्किल्स का होना बहुत जरूरी है, यदि किसी व्यक्ति की इंटरपर्सनल स्किल, कंप्यूटर स्किल, सेल्फ मैनेजमेंट स्किल, कम्युनिकेशन स्किल है तो वे किसी भी क्षेत्र में अच्छे से काम कर सकता है।

इसी को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने Bharat Skill Forum के नाम से एक ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफार्म शुरू किया है जहां पर युवाओं को इन सभी स्किल्स के बारे में वर्चुअल तरीके से जानकारी प्रदान की जाती है। आज के अपने इस पोस्ट में हम आपको Bharat Skill Forum क्या है, इसके क्या फायदे हैं इस से कैसे जुड़े जैसी संबंधित जानकारी बताने जा रहे हैं।

Bharat Skill Forum | Bharat Skill Forum क्या है ?
Bharat Skill Forum | Bharat Skill Forum क्या है ?

Bharat Skill Forum

भारत स्किल फोरम देश के सरकार द्वारा शुरू की गई एक पहल है जिससे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 जुलाई को शुरू किया था, जिससे कि देश के युवा Bharat skill की आधिकारिक वेबसाइट से जोड़कर कई तरह के कोर्स के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें और भारत स्किल वेबसाइट पर उपलब्ध कोर्स में रजिस्टर करके पढ़ाई कर सकें।

Bharat skill की आधिकारिक वेबसाइट पर ITI / NSTI के शिक्षकों और छात्रों के लिए पाठ्यक्रम सामग्री, NSQF पाठ्यक्रम, मॉक टेस्ट और वीडियो लेक्चर उपलब्ध है जिसे आप निशुल्क देख सकते हैं और सीख सकते हैं। वर्तमान समय में इस प्लेटफार्म पर Crafts Instructor Training Scheme और Craftsmen Training Scheme से जुड़े पाठ्यक्रम उपलब्ध है।

Bharat Skill Forum की वेबसाइट पर उपलब्ध कोर्स

  • Sewing technology
  • Electrician
  • Fashion design & technology
  • Information technology
  • Computer hardware & network
  • Stenographer
  • Health sanitary inspector
  • Plumber
  • Computer operator & Programming assistant

यहां बताएं सभी कोर्स आपको इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएंगे इसके साथ ही आधिकारिक वेबसाइट पर आपको और भी कोर्स देखने को मिलेंगे।

Bharat Skill Forum के लाभ

भारत स्किल फोरम प्लेटफार्म पर सभी कोर्सेस ऑनलाइन उपलब्ध है, आप कहीं से भी कोई भी कोर्स सीख सकते हैं। यहां पर सीखने की इच्छा रखने वाला नागरिक मुफ्त में कोई भी कोर्स सीख सकता है। वेबसाइट पर उपलब्ध सभी कोर्सों को एकदम बेसिक तरीके से समझाया गया है, किसी भी कोर्स को कंप्लीट करने के लिए कोई भी लिमिट नहीं रखी गई है, आप जब तक चाहे तब तक सीख सकते हैं इसके साथ ही कोर्स कंप्लीट होने पर आपको गवर्नमेंट के द्वारा सर्टिफिकेट दिया जाता है जिससे आप कहीं भी नौकरी पाने के लिए लगा सकते हैं।

Bharat Skill Forum से कैसे जुड़े

  • भारत स्किल फोरम प्लेटफार्म से जोड़ने के लिए सर्वप्रथम इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • अब आपके सामने होम पेज पर Crafts Instructor Training Scheme और Craftsmen Training Scheme के दो विकल्प मिलेंगे।
  • आप इन दोनों में से किसी एक विकल्प को चुन कर वहां से कोर्स का चुनाव कर सकते हैं और अपनी पढ़ाई शुरू कर सकते हैं।

निष्कर्ष

आज के अपने इस पोस्ट में हमने आपको Bharat Skill Forum क्या है के बारे में जानकारी दी उम्मीद करते हैं आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया होगा।

Leave a Reply