वर्गीकरण MCQ Classification Reasoning mcq in Hindi

  • Post category:Reasoning
  • Reading time:5 mins read
classification reasoning mcq in hindi

Q.1 शब्दों के चार युग्म दिए गए हैं जिनमें से तीन युग्म किसी न किसी प्रकार से समान हैं, जबकि एक युग्म भिन्न है। असंगत युग्म का चयन करें-

(1) घोड़ा – अस्तबल

(2) सूअर – शूकरशाला

(3) घोंसला – पक्षी

(4) शेर – मांद

Q.2 शब्दों के चार युग्म दिए गए हैं जिनमें से तीन युग्म किसी न किसी प्रकार से समान हैं, जबकि एक युग्म भिन्न है। असंगत युग्म का चयन करें-

(1) पुस्तक – लेखक

(2) उपचार – चिकित्सक

(3) पढ़ाना – शिक्षक

(4) न्यायाधीश – न्याय

Q.3 शब्दों के चार युग्म दिए गए हैं जिनमें से तीन युग्म किसी न किसी प्रकार से समान हैं, जबकि एक युग्म भिन्न है। असंगत युग्म का चयन करें-

(1) शुक्र : ग्रह

(2) चाँद : उपग्रह

(3) बृहस्पति : ब्लैक होल

(4) सूर्य : तारा

Q.4 दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द को चुनिए-

(1) दही

(2) तेल

(3) पनीर

(4) मक्खन

Q.5 निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में विषम शब्द को चुनिए-

(1) आलू

(2) टमाटर

(3) अदरक

(4) गाजर

Q.6 चार शब्द जिनमें से तीन शब्द किसी प्रकार से एक समान हैं और एक शब्द असमान है। असमान शब्द का चयन कीजिए-

(1) त्रिभुज

(2) शंकु

(3) आयत

(4) वृत्त

Q.7 चार शब्द जिनमें से तीन शब्द किसी प्रकार से एक समान हैं और एक शब्द असमान है। असमान शब्द का चयन कीजिए-

(1) वर्षा

(2) बादल

(3) धुँध (कुहासा)

(4) कोहरा

Q.8 चार शब्द जिनमें से तीन शब्द किसी प्रकार से एक समान हैं और एक शब्द असमान है। असमान शब्द का चयन कीजिए-

(1) जापानी

(2) स्विस

(3) फ्रेंच

(4) जर्मन

Leave a Reply