कम्प्यूटर का कौन-सा भाग केन्द्रीय नाड़ी तंत्र कहलाता है?

  • Post category:Computer Gk
  • Reading time:2 mins read
Rate this post
कन्ट्रोल यूनिट कम्प्यूटर का नाड़ी तंत्र कहलाता है।

Q. निम्नलिखित में से कंप्यूटर का कौन सा भाग केन्द्रीय नाड़ी तंत्र के रूप में जाना जाता है-

(a) रजिस्टर्स

(b) प्राथमिक मेमोरी

(c) अर्थमेटिक और लॉजिक यूनिट

(d) कन्ट्रोल यूनिट

Ans: (d) कन्ट्रोल यूनिट कम्प्यूटर का नाड़ी तंत्र कहलाता है।

महत्वपूर्ण बिंदु:-

यह सीपीयू का भाग है। इसके मुख्य कार्य हैं-

  • हार्डवेयर डिवाइस को नियंत्रित करना जैसे कि इनपुट और आउटपुट डिवाइस और अन्य हार्डवेयर।
  • अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट के कार्यों को नियंत्रित करना।
  • डेटा को मुख्य मेमोरी से लाना और उन्हें तत्काल रूप से स्टोर करना।
  • निर्देशों को पढ़ना और उन्हें कार्यान्वित करने के लिए आदेश देना।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

मेमोरी यूनिट किसका भाग है?

मेमोरी यूनिट सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट का भाग है।

कंप्यूटर का कंट्रोल यूनिट क्या है?

कंट्रोल यूनिट (Control Unit) कंप्यूटर की मशीन भाषा के आधार पर प्रोग्राम के निर्देशों को पढ़ता है और उन्हें क्रमशः पूरा करते हुए कंप्यूटर के अन्य भागों को निर्देश देता है।

2 बाइट में कितने बिट होते हैं?

1 बाइट = 8 बिट होते हैं। इसलिए, 2 बाइट = 2 x 8 = 16 बिट होते हैं।

Leave a Reply