किस मेमोरी में CPU की सीधी पहुंच (एक्सेस) होती है?

  • Post category:Computer Gk
  • Reading time:2 mins read
Rate this post
cpu and ram connection

Q. निम्नलिखित विकल्पों में से किस प्रकार की मेमोरी में CPU सीधे एक्सेस करता है?

(a) रैंडम एक्सेस मेमोरी

(b) हार्ड डिस्क

(c) फ्लैश मेमोरी

(d) कॉम्पेक्ट डिस्क

Ans: (a) रैंडम एक्सेस मेमोरी (RAM) में C.P.U. की सीधी पहुँच होती है।

महत्वपूर्ण बिंदु:

  • C.P.U. का पूरा नाम Central Processing Unit है।
  • इसे प्रोसेसर या माइक्रोप्रोसेसर भी कहते है।
  • यह एक इलेक्ट्रॉनिक माइक्रोचिप है जो Data को सूचना में बदलते हुए Process करता है।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

सीपीयू का दूसरा नाम क्या है?

सीपीयू का दूसरा नाम सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट है।

CPU का काम क्या है?

CPU का काम कंप्यूटर के अन्य भागों को निर्देशित करना होता है, जिनमें सम्मिलित होते हैं मैमोरी, हार्ड ड्राइव, इनपुट-आउटपुट डिवाइस आदि।

RAM का क्या काम है?

जब कंप्यूटर प्रोग्राम चलाता है, तो CPU उसे RAM से डेटा लेता है और उसे प्रोसेस करता है। यह बड़े प्रोग्रामों को तेजी से चलाने में मदद करता है जो की हार्ड ड्राइव या सामान्य स्टोरेज पर संभव नहीं होता।

Leave a Reply