किस माध्यम में ध्वनि का वेग अधिकतम होता है? – Dhvani Sambandhit Prasn Uttar

  • Post category:General Science
  • Reading time:4 mins read

अगर आप ध्वनि से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न [Dhvani Sambandhit Prasn Uttar] से सम्बंधित प्रश्न उत्तर मल्टीप्ल चोइस क्वेश्चन [MCQ] फॉर्मेट में सोल्व करना चाहते है, तो ये पोस्ट आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होने वाली है।

क्यूंकि इस पोस्ट में ध्वनि के 10 महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर संकलित किये है जो पिछले कई वर्षों में अलग अलग परीक्षाओं में पूछे जाते रहे है और आगे भी पूछे जायेंगे।

1025
Created on

Science Gk

Science Gk Quiz - 17 | ध्वनि

इस क्विज को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

1 / 8

1. मनुष्यों के लिये शोर की सहन सीमा करीब-करीब होती है?

2 / 8

2. गूंजहीन हॉल (Dead Hall) का अनुरणन काल होता है?

3 / 8

3. पराश्रव्य तरंगें (Ultra Sonic Waves) होती हैं?

4 / 8

4. किस माध्यम में ध्वनि का वेग अधिकतम होता है?

5 / 8

5. ध्वनि तरंगें-

6 / 8

6. टेलीफोन अभिग्राही में-

7 / 8

7. किसी ध्वनि स्त्रोत की आवृत्ति में होने वाले उतार-चढ़ाव को कहते हैं?

8 / 8

8. वायु में ध्वनि की चाल है?

Your score is

The average score is 59%

0%

Dhvani Sambandhit Prasn Uttar

1. ध्वनि तरंगें-

(1) निर्वात में चल सकती है

(2) केवल ठोस माध्यम में चल सकती है

(3) केवल गैस माध्यम में चल सकती है

(4) ठोस तथा गैस दोनों माध्यम में चल सकती है

Ans: 4

2. टेलीफोन अभिग्राही में-

(1) विद्युत ऊर्जा ध्वनि ऊर्जा में परिवर्तित होती है 

(2) ध्वनि ऊर्जा विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित होती है

(3) विद्युत ऊर्जा चुम्बकीय ऊर्जा में परिवर्तित होती है 

(4) कोई ऊर्जा परिवर्तन नहीं होता है

Ans: 1

3. पराश्रव्य तरंगें (Ultra Sonic Waves) होती हैं?

(1) 1,000 से 10,000 Hz आवृत्ति की अनुदैर्ध्य तरंगें 

(2) 1,000 से 10,000 Hz आवृत्ति की अनुप्रस्थ तरंगें

(3) 20,000 Hz से अधिक आवृत्ति की अनुप्रस्थ तरंगें

(4) 20,000 Hz से अधिक आवृत्ति की अनुदैर्ध्य तरंगें

Ans: 4

4. गूंजहीन हॉल (Dead Hall) का अनुरणन काल होता है?

(1) शून्य सेकण्ड

(2) 0.8 सेकण्ड

(3) 1.8 सेकण्ड

(4) 8 सेकण्ड

Ans: 1

5. किसी ध्वनि स्त्रोत की आवृत्ति में होने वाले उतार-चढ़ाव को कहते हैं?

(1) रमण प्रभाव 

(2) डॉप्लर प्रभाव 

(3) क्राम्पटन प्रभाव 

(4) प्रकाश-विद्युत् प्रभाव

Ans: 2

6. किस माध्यम में ध्वनि का वेग अधिकतम होता है?

(1) निर्वात

(2) ठोस

(3) द्रव

(4) गैस

Ans: 2

7. वायु में ध्वनि की चाल है?

(1) 664 मी/सेकण्ड

(2) 332 मी/सेकण्ड

(3) 166 मी/सेकण्ड

(4) 100 मी/सेकण्ड

Ans: 2

8. मनुष्यों के लिये शोर की सहन सीमा करीब-करीब होती है?

(1) 45 डेसीबल्स

(2) 85 डेसीबल्स

(3) 125 डेसीबल्स

(4) 155 डेसीबल्स

Ans: 2

9. ध्वनि के किस लक्षण के कारण कोई ध्वनि मोटी या पतली होती है?

(1) तीव्रता (Intensity) 

(2) तारत्व (Pitch)

(3) गुणता (Quality)

(4) इनमें से कोई नहीं

Ans: 2

10. चिल्लाते समय व्यक्ति हमेशा हथेली को मुँह के समीप रखते हैं, क्योंकि..

(1) उस स्थिति में ध्वनि ऊर्जा सिर्फ एक दिशा में इंगित होगी।

(2) ध्वनि की ध्वनि पूर्णता बढ़ जाती है।

(3) ध्वनि स्वर का उतार-चढ़ाव बढ़ जाता है।

(4) इस कार्यवाही का ध्वनि पर कोई प्रभाव नहीं होता है।

Ans: 1

परीक्षाओं में अक्सर पूछे जाने वाले ध्वनि (Sound) सम्बन्धी महत्वपूर्ण प्रश्न, ध्वनि multiple choice questions and answers pdf, neet ध्वनि (Sound) सम्बन्धी महत्वपूर्ण प्रश्न questions, Sound questions and answers class 10

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको ध्वनि Se Sambandhit Prashn उपलब्ध करवाए हैं जोकि आने वाली सभी सरकारी एक्जाम जैसे SSC, Bank, Railway, NTPC Group D, Police UPSI और अन्य सभी परीक्षाओं लिए काफी महत्वपूर्ण है तथा अन्य किसी प्रकार की सहायता के लिए आप अपना सवाल हमें कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं, धन्यवाद

Leave a Reply

Our WhatsApp Group Link Join Now
Our Telegram Group Link Join Now