Discovering the Land of Kings: A Rajasthan GK Test

  • Post category:Rajasthan Gk
  • Reading time:3 mins read
Rate this post

Are you ready to embark on a journey of knowledge, through the lands of Rajasthan?

A place where camels roam the desert and forts touch the sky? Well then, buckle up, because this Rajasthan GK mock test will be your ultimate guide to the rich history, culture and geography of the land of kings.

2613
Created on By Admin

Rajasthan Gk Quiz - 4

इस क्विज को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

1 / 10

'बीकानेर के राठौड़ री ख्यात' के लेखक थे-

2 / 10

जयसिंह सूरी लेखक थे-

3 / 10

कर्नल जेम्स टॉड द्वारा लिखित 'एनॉल्स एण्ड एंटिक्वीटीज ऑफ राजस्थान' पुस्तक में टॉड ने इसका दूसरा नाम दिया है-

4 / 10

गिरधर आसियां द्वारा लिखित डिंगल भाषा का ग्रंथ है-

5 / 10

'एनॉल्स एण्ड एण्टीक्वीटिज ऑफ राजस्थान' के लेखक कर्नल जेम्स टॉड पॉलिटिकल एजेंट थे-

6 / 10

श्री सरस्वती प्रकाश पुस्तकालय, जो अलभ्य एवं दुर्लभ साहित्य का अप्रतिम खजाना है, स्थित है-

7 / 10

'ढोला मारू रा दूहा' के रचयिता है-

8 / 10

ऐतिहासिक प्रमाणों, दस्तावेजों, पत्रों, मुगल फरमानों एवं हस्त चित्रित तस्वीरों के एलबम के अध्ययन हेतु संग्रहण स्थित है-

9 / 10

पोथीखाना जयपुर, पुस्तक प्रकाश जोधपुर एवं सरस्वती भण्डार उदयपुर में समृद्ध साहित्य उपलब्ध है जो न राजस्थान को बल्कि भारत को भी समृद्ध बनाये हुए है, सम्बन्धित है -

10 / 10

'चेतावनी रा चुंगटिया' नामक रचना किस क्रान्तिकारी द्वारा रचित की गई-

Your score is

The average score is 48%

0%

Rajasthan GK Test In Hindi

  1. निम्न में से किस पुरातात्विक स्थल से जुते हुए खेत का साक्ष्य मिला है-

(1) धौलावीरा
(2) कालीबंगा ✓
(3) लोथल
(4) रंगपुर

  1. 4000 वर्ष पुरानी सभ्यता के पुरातात्विक अवशेष उदयपुर के समीप एक गाँव में पाए गए है, वह गाँव है-

(1) आहड़ ✓
(2) देलवाड़ा
(3) एकलिंगजी
(4) जगत

  1. गणेश्वर का टीला जहाँ से ताम्रयुगीन सभ्यता के अवशेष प्राप्त हुए है, कहां स्थित है-

(1) उदयपुर में
(2) चित्तौड़ में
(3) सीकर में ✓
(4) भीलवाड़ा में

  1. कालीबंगा सभ्यता किस नदी के समीप विकसित हुई-

(1) सरस्वती नदी ✓
(2) ब्रह्मपुत्र नदी
(3) लूनी नदी
(4) बनास नदी

  1. प्राचीन सभ्यता का कौनसा स्थल घग्घर नदी घाटी में विकसित हुआ-

(1) कालीबंगा ✓
(2) बागौर
(3) आहड़
(4) सोनू

  1. निम्न में से कौनसा युग्म सही नहीं है-

(1) कालीबंगा-श्रीगंगानगर ✓
(2) आहड़ उदयपुर
(3) सुनारी-झुंझुनूं
(4) गणेश्वर-सीकर

  1. महाभारत काल के अवशेष कहाँ पर मिले-

(1) अलवर के निकट बैराठ व भरतपुर के निकट नोह में ✓
(2) मांउट आबू
(3) नालियासर में
(4) रन्ना

  1. मध्यमिका नगरी किस जिले में स्थित है-

(1) नागौर
(2) जोधपुर
(3) उदयपुर
(4) चित्तौड़गढ़ ✓

  1. ‘राजपूत वैदिक आर्यों की संतान है।’ इस मत के प्रतिपादक है।

(1) कर्नल टॉड
(2) विलियम क्रुक
(3) डॉ. डी. आर. भण्डारकर
(4) गौरी शंकर हीराचन्द ओझा ✓

  1. आहड़ सभ्यता नहीं है-

(1) आघाटपुर
(2) ताम्रवती
(3) नगरी ✓
(4) धूलकोट

Leave a Reply