DNA से RNA का बनना कहलाता है? – Food And Nutrition MCQ Hindi

  • Post category:General Science
  • Reading time:4 mins read

अगर आप स्वास्थ्य एवं पोषण प्रश्नोत्तरी [Food And Nutrition MCQ Hindi] से सम्बंधित प्रश्न उत्तर मल्टीप्ल चोइस क्वेश्चन [MCQ] फॉर्मेट में सोल्व करना चाहते है, तो ये पोस्ट आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होने वाली है। क्यूंकि इस पोस्ट में हमने प्रजनन तंत्र के 10 महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर संकलित किये है जो पिछले कई वर्षों में अलग अलग परीक्षाओं में पूछे जाते रहे है और आगे भी पूछे जायेंगे।

1687
Created on

Science Gk

Science Gk Quiz - 51 | स्वास्थ्य एवं पोषण

इस क्विज को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

1 / 10

1. मानव मस्तिष्क तुलनात्मक रूप से अधिक बुद्धिमान है बन्दर की तुलना में इस कारणः

2 / 10

2. विटामिन E विशेषतः किसके लिए महत्त्वपूर्ण है?

3 / 10

3. न्यूट्रास्यूटिकल्स उत्पाद हैं, जिनमें होते हैं?

4 / 10

4. इनमें से कौनसा विटामिन घाव के भरने में सहायक है?

5 / 10

5. DNA में कौनसा नाइट्रोजन क्षारक अनुपस्थित होता है?

6 / 10

6. DNA से RNA का बनना कहलाता है?

7 / 10

7. मानव शरीर में रक्त की अपर्याप्त आपूर्ति को कहते हैं?

8 / 10

8. मिर्ची से उत्पन्न जलन का कारण है?

9 / 10

9. निम्नलिखित में से कौन-सा रोग संक्रामक है?

10 / 10

10. कौन-सी दवा पादप की छाल से प्राप्त की जाती है?

Your score is

The average score is 50%

0%

Human health & Nutrition MCQ Hindi

1. DNA में कौनसा नाइट्रोजन क्षारक अनुपस्थित होता है?

(1) एडीनीन

(2) ग्वानीन

(3) थाइमीन

(4) यूरेसिल

Ans: 4

2. DNA से RNA का बनना कहलाता है?

(1) ट्रांसक्रिप्शन 

(2) ट्रांसलेशन 

(3) प्रतिलिपिकरण

(4) उत्परिवर्तन

Ans: 1

3. कौन-सी दवा पादप की छाल से प्राप्त की जाती है?

(1) एकोनाइट 

(2) एफेडीन

(3) बैलाडोना

(4) कुनैन

Ans: 4

4. मिर्ची से उत्पन्न जलन का कारण है?

(1) लाइकोपीन 

(2) विटामिन-सी 

(3) कैप्सिसिन

(4) फियोफाइरिन

Ans: 3

5. मानव मस्तिष्क तुलनात्मक रूप से अधिक बुद्धिमान है बन्दर की तुलना में इस कारणः

(1) अधिक रक्त की आपूर्ति

(2) मस्तिश्क का आकार बड़ा होना

(3) शरीर सतह क्षेत्रफल की तुलना में मस्तिष्क क्षेत्रफल अधिक होना

(4) अधिक ऐंठन

Ans: 2

6. मानव शरीर में रक्त की अपर्याप्त आपूर्ति को कहते हैं?

(1) आनीमिया

(2) हाइपरीमिया

(3) हीमोस्टैसिस

(4) हेमोरेज

Ans: 1

8. विटामिन E विशेषतः किसके लिए महत्त्वपूर्ण है?

(1) दाँतों के विकास के लिए

(2) कार्बोहाइड्रेट उपापचयन के लिए

(3) लिंग ग्रन्थियों की सामान्य क्रिया में 

(4) उपकला ऊतकों के सामान्य स्वास्थ्य के लिए

Ans: 3

9. निम्नलिखित में से कौन-सा रोग संक्रामक है?

(1) मधुमेह

(2) डिप्थीरिया

(3) गठिया

(4) कैंसर

Ans: 2

10. न्यूट्रास्यूटिकल्स उत्पाद हैं, जिनमें होते हैं?

(1) पोषक विटामिन और खनिज

(2) पोषक प्रोटीन और वसा अम्ल

(3) पोषक और विषाक्त प्रभाव

(4) पोषक और औषधि प्रभाव

Ans: 4

Leave a Reply

Our WhatsApp Group Link Join Now
Our Telegram Group Link Join Now