
सामान्य हिंदी में मुहावरे कुछ शब्दों का समूह होते है जिनका एक विशेष अर्थ निकलता है। जैसे ‘आँख लगना’ एक मुहावरा है जिसका मतलब होता है नींद आना।
जबकि इसका आँख व लगने से कोई मतलब नहीं है। आज हम इन्ही मुहावरों के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्न उत्तर देखेंगे।
Class 10 Muhavare in Hindi MCQ
- ‘अंडे सेना’ मुहावरे का अर्थ है-
(a) मुर्गी का चूजों के ऊपर बैठना
(b) स्वावलम्बी होना
(c) स्वार्थ सिद्ध करना
(d) घर में बेकार बैठना
Ans : (d)
- ‘अक्ल पर पत्थर पड़ना’ मुहावरे का अर्थ है-
(a) मूर्ख बन जाना
(b) अपमानजनक बात कहना
(c) बुद्धि भ्रष्ट होना
(d) बेफिक्र होना
Ans : (c)
- ‘अंग-अंग फूले न समाना’ मुहावरे का सही अर्थ है-
(a) गुस्सा होना
(b) दुखी होना
(c) बहुत आनंदित होना
(d) बीमारी होना
Ans : (c)
- अंजर पंजर ढीले करना-
(a) पिंजरे की मरम्मत करना
(b) पिंजरा खाली करना
(c) बुरी तरह मारना
(d) बुरी तरह सताना
Ans : (c)
- ‘आनाकानी करना’ मुहावरे का सही अर्थ क्या है?
(a) इधर उधर करना
(b) मना करना
(c) बुराई करना
(d) टाल-मटोल करना
Ans: (d)
- “अचानक घबरा जाना” अर्थ के लिए निम्नलिखित में से उचित मुहावरा कौन-सा विकल्प है?
(a) हक्का-बक्का रह जाना
(b) हाथों के तोते उड़ना
(c) भीगी बिल्ली बनना
(d) अपने पाँव पर कुल्हाड़ी मारना
Ans : (b)
Good 👍 question