उपसर्ग MCQ – Objective Question Answer

  • Post category:General Hindi
  • Reading time:2 mins read

उपसर्ग सामान्य हिंदी के अंतर्गत अत्यंत जरुरी टॉपिक है। क्यूंकि इस टॉपिक के प्रश्न कई परीक्षाओं में देखने को मिल जाते है।

इसलिए इस पोस्ट में उपसर्ग से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर देखने वाले है जो क्विज फॉर्मेट में भी उपलब्ध है।

954
Created on By Admin

General Hindi Quiz - 2

इस क्विज को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

1 / 10

'गमन' शब्द को विपरीतार्थक बनाने के लिए आप किस उपसर्ग का प्रयोग करें।

2 / 10

प्रख्यात' में उपसर्ग छाँटिए-

3 / 10

'चिरायु' शब्द में प्रयुक्त उपसर्ग है-

4 / 10

निम्नलिखित में से किस शब्द में विदेश उपसर्ग लगा है ?

5 / 10

'स्वागत' में कौनसा उपसर्ग लगता है ?

6 / 10

किस शब्द में दो से अधिक उपसर्ग हैं?

7 / 10

किस शब्द में 'अव' उपसर्ग का प्रयोग हुआ है ?

8 / 10

किस शब्द में उपसर्ग और प्रत्यय-दोनों का प्रयोग हुआ-

9 / 10

किस शब्द में 'परा' उपसर्ग नहीं है ?

10 / 10

इनमें से किस शब्द में 'बे' उपसर्ग नहीं है ?

Your score is

The average score is 52%

0%

उपसर्ग MCQ General Hindi

  1. निम्नलिखित में से किस शब्द में कोई भी स्वतंत्र शब्द नहीं है।

(a) अनपढ़

(b) अवस्था

(c) भारतीय

(d) विद्यादान

Ans : (b) दिये गये विकल्पों में ‘अवस्था’ स्वतंत्र शब्द नहीं है, जबकि अनपढ़, भारतीय और विद्यादान तीनों स्वतंत्र शब्द है। अवस्था शब्द का निर्माण स्था में ‘अव’ उपसर्ग जोड़कर बनाया गया है।

  1. ‘अप’ उपसर्ग दिए गए विकल्पों में से किस के साथ प्रयुक्त हो सकता है?

(a) जय

(c) मान

(b) राम

(d) रण

Ans. (c) : अप उपसर्ग ‘मान’ के साथ प्रयुक्त होगा, अतः इसका शुद्ध रूप ‘अपमान’ बनेगा।

अप उपसर्ग से निर्मित अन्य शब्द हैं-

  • अपशब्द
  • अपहरण
  • अपराध
  • अपकार
  • अपभ्रंश
  • अपयश
  • अपवाद

यह एक संस्कृत उपसर्ग है, जिसका अर्थ है- लघुता, हीनता, विरूद्ध तथा अभार

Leave a Reply

Our WhatsApp Group Link Join Now
Our Telegram Group Link Join Now