उपसर्ग सामान्य हिंदी के अंतर्गत अत्यंत जरुरी टॉपिक है। क्यूंकि इस टॉपिक के प्रश्न कई परीक्षाओं में देखने को मिल जाते है।
इसलिए इस पोस्ट में उपसर्ग से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर देखने वाले है जो क्विज फॉर्मेट में भी उपलब्ध है।
उपसर्ग MCQ General Hindi
- निम्नलिखित में से किस शब्द में कोई भी स्वतंत्र शब्द नहीं है।
(a) अनपढ़
(b) अवस्था
(c) भारतीय
(d) विद्यादान
Ans : (b) दिये गये विकल्पों में ‘अवस्था’ स्वतंत्र शब्द नहीं है, जबकि अनपढ़, भारतीय और विद्यादान तीनों स्वतंत्र शब्द है। अवस्था शब्द का निर्माण स्था में ‘अव’ उपसर्ग जोड़कर बनाया गया है।
- ‘अप’ उपसर्ग दिए गए विकल्पों में से किस के साथ प्रयुक्त हो सकता है?
(a) जय
(c) मान
(b) राम
(d) रण
Ans. (c) : अप उपसर्ग ‘मान’ के साथ प्रयुक्त होगा, अतः इसका शुद्ध रूप ‘अपमान’ बनेगा।
अप उपसर्ग से निर्मित अन्य शब्द हैं-
- अपशब्द
- अपहरण
- अपराध
- अपकार
- अपभ्रंश
- अपयश
- अपवाद
यह एक संस्कृत उपसर्ग है, जिसका अर्थ है- लघुता, हीनता, विरूद्ध तथा अभार।