Pratyay in Hindi se sambandhit MCQ Questions

  • Post category:General Hindi
  • Reading time:2 mins read

वे शब्दांश जो किसी शब्द के अंत में लगकर उसका अर्थ परिवर्तित कर दे ऐसे शब्दों को सामान्य हिंदी में हम प्रत्यय कहते है।

इस पोस्ट में प्रत्यय से जुड़े कुछ वस्तुनिष्ठ प्रश्न देखने वाले है जो आपके सभी परीक्षाओ के लिए इम्पोर्टेन्ट है।

39
Created on By Admin

General Hindi Quiz - 3

इस क्विज को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

1 / 10

पूजनीय' शब्द में कौनसा प्रत्यय है-

2 / 10

इनमें से किस शब्द में 'ईन' प्रत्यय नहीं है ?

3 / 10

निम्नलिखित में से किस शब्द में 'इत' प्रत्यय प्रयुक्त नहीं हुआ है ?

4 / 10

इनमें से प्रत्यय रहित शब्द कौन-सा है ?

5 / 10

निम्नलिखित में से किस शब्द में प्रत्यय का सही प्रयोग नहीं हुआ है ?

6 / 10

इनमें से किस शब्द में 'ल' प्रत्यय है ?

7 / 10

इनमें से किस शब्द में प्रत्यय नहीं है ?

8 / 10

इनमें से किस शब्द में उपसर्ग और प्रत्यय दोनों जुड़े हुए हैं ?

9 / 10

इनमें से तद्धित प्रत्यय किस शब्द में है ?

10 / 10

इनमें से कृत् प्रत्यय किस शब्द में है ?

Your score is

The average score is 45%

0%

प्रत्यय क्विज MCQ महत्त्वपूर्ण प्रश्न

  1. ‘भूलक्कड़’ शब्द में किस प्रत्यय का प्रयोग हुआ है?

(a) भू

(b) ड

(c) अक्कड़

(d) भूल

Ans. (c) : भूलक्कड़ शब्द में ‘अक्कड़’ प्रत्यय का प्रयोग हुआ है । प्रत्यय अविकारी शब्दांश है जिसको शब्दों के अन्त में जोड़ा जाता है, प्रत्यय, दो शब्दों से बना है, ‘प्रति + अय’, प्रति का अर्थ साथ में,अय का अर्थ चलने वाला, इस प्रकार प्रत्यय का शाब्दिक अर्थ साथ चलने वाला है।

  1. ‘दर्शिका’ शब्द में प्रत्यय है:

(a) आ

(b) इका

(c) शिका

(d) ईका

Ans : (b) ‘प्रत्यय’ उस शब्दांश को कहते है, जो किसी शब्द के अंत में जुड़कर उसके अर्थ में विशेषता या परिवर्तन उत्पन्न करते हैं। ‘दर्शिका’ शब्द में ‘इका’ प्रत्यय है। इका प्रत्यय से बनने वाले अन्य शब्द- नायिका, गायिका आदि।

  1. ‘बुढ़ापा’ शब्द में कौन सा प्रत्यय लगा है?

(a) आपा

(c) प

(b) पा

(d) बुढ़ा

Ans: (a) ‘बुढ़ापा’ शब्द में ‘आपा’ प्रत्यय लगा है। ‘आपा’ प्रत्यय लगाकर भाववाचक संज्ञा बनाया जाता है। जैसे बुढ़ापा, मोटापा, रंड़ापा, सुघड़ापा आदि।

Leave a Reply

Our WhatsApp Group Link Join Now
Our Telegram Group Link Join Now