Hindi Grammar Topic Vilom Shabd MCQs for Class 6 to 10

  • Post category:General Hindi
  • Reading time:3 mins read

विलोम शब्द वे शब्द होते है जो किसी शब्द का बिलकुल उल्टा अर्थ बताते है। विलोम शब्द के प्रश्न कई बार परीक्षा में पूछ लिए जाते है। वैसे तो इनका उत्तर देना सरल होता है क्यूंकि उल्टा मतलब तो कोई भी बता सकता है।

लेकिन क्या हो अगर हमे पूछे गए शब्द का अर्थ ही न पता हो तबउसका विलोम बताना थोड़ा मुश्किल में डाल देता है।

22
Created on By Admin

General Hindi Quiz - 4

इस क्विज को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

1 / 10

स्मरण का विलोम है-

2 / 10

सापेक्ष का विलोम है-

3 / 10

आगत का विलोम है-

4 / 10

उपकार का विलोम है-

5 / 10

'सकाम' का विलोम शब्द है-

6 / 10

'अथ' का विलोम शब्द है

7 / 10

प्रतिघात' शब्द का विलोम शब्द है-

8 / 10

'अनुरक्त' का विलोम शब्द है-

9 / 10

निम्नलिखित पदों में से संधि और समास दोनों हैं-

10 / 10

अधिकारण तत्पुरुष में-

Your score is

The average score is 55%

0%

Hindi Grammar Topic Vilom Shabd MCQ Quiz

  1. दिए गये विकल्पों में से “स्थूल” का विपरीतार्थक शब्द क्या होगा?

(a) शिथिल

(b) बाह्य

(c) संकीर्ण

(d) सूक्ष्म

Ans : (d) स्थूल का विलोम ‘सूक्ष्म’ होता है, जबकि शिथिल का विलोम दृढ़, बाह्य का विलोम ‘आन्तरिक’ तथा संकीर्ण का विलोम विकीर्ण होता है।

2. ‘दिय गये विकल्पों में से ‘स्फूर्ति’ का विपरीतार्थक शब्द क्या होगा?

(a) परोक्ष

(b) विगत

(c) उर्वर

(d) आलस्य

Ans. (d)

  1. सत्कार के विलोम शब्द का चयन, दिए गए विकल्पों में से करे।

(a) निरादर

(b) अपमान

(c) तिरस्कार

(d) उपेक्षा

Ans : (c)

  1. सम्मुख का विलोम शब्द है-

(a) उन्मुख

(b) विमुख

(c) प्रमुख

(d) अधिमुख

Ans : (b)

  1. संक्षिप्त का विलोम शब्द है-

(a) संक्षेप

(b) व्यापक

(c) विस्तार

(d) विस्तृत

Ans : (d)

  1. संश्लेषण का विलोम है

(a) श्लेषण

(b) विश्लेष

(c) विश्लेषण

(d) श्लेषार्थ

Ans : (c)

Leave a Reply

Our WhatsApp Group Link Join Now
Our Telegram Group Link Join Now