समास MCQ Class 10 Online Test – General Hindi

  • Post category:General Hindi
  • Reading time:2 mins read

सामान्य हिंदी विषय देखने में सरल लगता है लेकिन कई बार इसके प्रश्न गलत हो जाते है। हिंदी में कई महत्वपूर्ण टॉपिक्स है समास उनमे से एक है।

आज की इस पोस्ट में हम समास से जुड़े प्रश्न उत्तर लेकर आये है जो क्विज फॉर्मेट में भी उपलब्ध है।

260
Created on By Admin

हिंदी व्याकरण : समास MCQ

इस क्विज को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

1 / 10

निम्नलिखित पदों में से संधि और समास दोनों हैं-

2 / 10

अधिकारण तत्पुरुष में-

3 / 10

निम्नलिखित में से तत्पुरुष समास किसमें है ?

4 / 10

नेत्रहीन' किस समास का उदाहरण है ?

5 / 10

निम्नलिखित में 'द्वंद्व' समास का शब्द है-

6 / 10

चंद्रशेखर' में कौनसा समास है ?

7 / 10

'नवरत्न' में समास है।

8 / 10

'ग्रामगत' समस्त पद का विग्रह है-

9 / 10

रेलगाड़ी' शब्द का सही समास विग्रह है

10 / 10

निम्नलिखित में से कौनसा शब्द द्वंद्व समास का उदाहरण नहीं है ?

Your score is

The average score is 56%

0%

Samas (समास) Questions for Competitive Exams Online Test

  1. किस समास में दोनों पद प्रधान होते हैं?

(a) बहुव्रीहि समास

(b) तत्पुरुष समास

(c) द्वन्द्व समास

(d) द्विगु समास

Ans : (c) जिस सामासिक पद के दोनों पद प्रधान हों, द्वंद्व समास कहलाता है। जैसे-राजा-प्रजा, गुण-दोष तथा आगे-पीछे इत्यादि ।

  1. जिस समास में प्रथम पद संख्यावाची तथा अन्तिम पद संज्ञा हो, वह है-

(a) द्वन्द्व समास

(b) तत्पुरुष समास

(c) द्विगु समास

(d) अव्ययीभाव समास

Ans : (c) जिस समस्त पद का पहला पद संख्या वाचक विशेषण हो तथा अंतिम पद संज्ञा हो, द्विगु समास कहलाता है। इससे समूह का बोध होता है।

जैसे-

  • दोपहर – दो पहरों का समूह
  • चौराहा – चार राहों का समूह
  • पंचमढ़ी – पाँच मढ़ियों का समाहार
  • सप्तऋषि – सात ऋषियों का समूह

Leave a Reply

Our WhatsApp Group Link Join Now
Our Telegram Group Link Join Now