सामान्य हिंदी विषय देखने में सरल लगता है लेकिन कई बार इसके प्रश्न गलत हो जाते है। हिंदी में कई महत्वपूर्ण टॉपिक्स है समास उनमे से एक है।
आज की इस पोस्ट में हम समास से जुड़े प्रश्न उत्तर लेकर आये है जो क्विज फॉर्मेट में भी उपलब्ध है।
Samas (समास) Questions for Competitive Exams Online Test
- किस समास में दोनों पद प्रधान होते हैं?
(a) बहुव्रीहि समास
(b) तत्पुरुष समास
(c) द्वन्द्व समास
(d) द्विगु समास
Ans : (c) जिस सामासिक पद के दोनों पद प्रधान हों, द्वंद्व समास कहलाता है। जैसे-राजा-प्रजा, गुण-दोष तथा आगे-पीछे इत्यादि ।
- जिस समास में प्रथम पद संख्यावाची तथा अन्तिम पद संज्ञा हो, वह है-
(a) द्वन्द्व समास
(b) तत्पुरुष समास
(c) द्विगु समास
(d) अव्ययीभाव समास
Ans : (c) जिस समस्त पद का पहला पद संख्या वाचक विशेषण हो तथा अंतिम पद संज्ञा हो, द्विगु समास कहलाता है। इससे समूह का बोध होता है।
जैसे-
- दोपहर – दो पहरों का समूह
- चौराहा – चार राहों का समूह
- पंचमढ़ी – पाँच मढ़ियों का समाहार
- सप्तऋषि – सात ऋषियों का समूह