समास एक विशेष व्याकरणिक प्रक्रिया है जिसमें दो या दो से अधिक शब्दों को एक शब्द में संक्षिप्त कर दिया जाता है।
समास शब्दों का उपयोग भाषा को संक्षिप्त और सुगम बनाने के लिए किया जाता है। आज की इस पोस्ट में हम समास के महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आये है।
समास class 9 MCQ
- जिस समास के पूर्व एवं उत्तर दोनों ही पद समान रूप से प्रधान हों, उसे कहते हैं-
(a) तत्पुरुष समास
(b) बहुव्रीहि समास
(c) द्विगु समास
(d) द्वन्द्व समास
Ans : (d)
- द्वन्द्व समास में कौन सा पद प्रधान होता है?
(a) उत्तर पद
(b) प्रथम पद
(c) दोनों पद
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans : (c)
- सामासिक पद को तोड़ना कहलाता है?
(a) संधि
(b) समास
(c) समास विग्रह
(d) समास विच्छेद
Ans. (c)
- निम्न में से कर्मधारय समास का उदाहरण कौन सा है?
(a) प्रियसखा
(b) आजन्म
(c) कामचोर
(d) सपरिवार
Ans : (a) दिये गये विकल्पों में से ‘प्रियसखा’ में कर्मधारय समास है।