समास – Hindi Vyakaran for Class 9 Samas MCQ Quiz

  • Post category:General Hindi
  • Reading time:2 mins read

समास एक विशेष व्याकरणिक प्रक्रिया है जिसमें दो या दो से अधिक शब्दों को एक शब्द में संक्षिप्त कर दिया जाता है।

समास शब्दों का उपयोग भाषा को संक्षिप्त और सुगम बनाने के लिए किया जाता है। आज की इस पोस्ट में हम समास के महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आये है।

233
Created on By Admin

General Hindi Quiz - 6

[ शब्द युग्म ]

इस क्विज को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

1 / 10

'गंथ-ग्रंथी' शब्द युग्म का सही अर्थ है-

2 / 10

सम-शम' युग्म का ही अर्थवाला युग्म है—

3 / 10

'अभिज्ञ-अविज्ञ' शब्द-युग्म का अर्थ-भेद है-

4 / 10

'तरणी-तरणि' शब्द युग्म का अर्थ है-

5 / 10

'अजर-अजिर' शब्द युग्म का सही अर्थ है-

6 / 10

अनल-अनिल' शब्द-युग्म का सही अर्थ है-

7 / 10

'मरीचि - मरीची' शब्द-युग्म का सही अर्थ क्या है ?

8 / 10

'आदि-आदी' शब्द-युग्म का सही अर्थ है-

9 / 10

सही अर्थयुक्त शब्द-युग्म नहीं है-

10 / 10

'आहुत - आहूत' युग्म शब्द का उपयुक्त अर्थ है-

Your score is

The average score is 47%

0%

समास class 9 MCQ

  1. जिस समास के पूर्व एवं उत्तर दोनों ही पद समान रूप से प्रधान हों, उसे कहते हैं-

(a) तत्पुरुष समास

(b) बहुव्रीहि समास

(c) द्विगु समास

(d) द्वन्द्व समास

Ans : (d)

  1. द्वन्द्व समास में कौन सा पद प्रधान होता है?

(a) उत्तर पद

(b) प्रथम पद

(c) दोनों पद

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans : (c)

  1. सामासिक पद को तोड़ना कहलाता है?

(a) संधि

(b) समास

(c) समास विग्रह

(d) समास विच्छेद

Ans. (c)

  1. निम्न में से कर्मधारय समास का उदाहरण कौन सा है?

(a) प्रियसखा

(b) आजन्म

(c) कामचोर

(d) सपरिवार

Ans : (a) दिये गये विकल्पों में से ‘प्रियसखा’ में कर्मधारय समास है।

Leave a Reply