शब्द युग्म टॉपिक के अंतर्गत दो अलग – अलग अर्थ वाले शब्द होते है लेकिन उनके उच्चारण और लिखावट में ज्यादा अंतर नहीं होता है। इसी कारण से उनके अर्थ को बताना थोड़ा मुश्किल हो जाता है।
आज की पोस्ट में इन्ही शब्द युग्म के प्रश्न उत्तर लेकर आये है जो पहले किसी न किसी परीक्षा में पूछे जा चुके है।
Yugm Shabd MCQs – Class 9 Hindi
- ‘दिन-दीन’ शब्द युग्म का सही अर्थ है:
(a) दिवस-गरीब
(b) गरीब-दिवस
(c) सुबह-गरीब
(d) दोपहर-गरीब
Ans : (a)
- “मंदिर – मंदिरा” युग्म का उपयुक्त अर्थ वाला युग्म कौन सा होगा?
(a) पूजाघर – पुजारी
(b) घर – सवारी
(c) गुफा – बड़ी गुफा
(d) देवालय – अश्वशाला
Ans : (d)
- सकल-शकल का अर्थ क्या होता है?
(a) कला और कृति
(b) सन् और संवत्
(c) संपूर्ण और अंश
(d) सबल और निर्बल
Ans : (c)
- ‘अनिल-अनल’ शब्द युग्म का सही अर्थ है-
(a) आग-हवा
(b) हवा-आग
(c) हवा-जंगल
(d) जंगल-आग
Ans : (b)
- श्रुति सम भिन्नार्थक शब्द के जोड़े को पहचानिए:
(a) अपेक्षा-उपेक्षा
(b) संसार-जगत
(c) शाम-संध्या
(d) दिन-दिवस
Ans : (a)