Hindi Class 12 MCQ Questions

Rate this post
Hindi Class 12 MCQ Questions

आज के इस पोस्ट हम 12 वीं कक्षा के हिंदी विषय के प्रश्न उत्तर देखने वाले है। अगर आप कक्षा 12 के विद्यार्थी है तो ये पोस्ट आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होने वाली है।

इन प्रश्नो को पढ़ने के बाद आपको आने वाले बोर्ड एग्जाम में हिंदी के प्रश्न पत्र को हल करने में काफी मदद मिलेगी। तो चलिए शुरू करते है।

Hindi Class 12 MCQ Questions

Q.1 ‘द फर्स्ट एंड लास्ट फ्रीडम’ किसकी कृति है ?

(A) अब्दुल कलाम आजाद
(B) पट्टाभि सीतारमैया
(C) जे. कृष्णमूर्ति
(D) जाबिर हुसैन

Ans: (c)

Q.2 लीडबेटर किनमें ‘विश्व शिक्षक’ का रूप देखते थे ?

(A) राधाकृष्णन में
(B) राजेन्द्र प्रसाद में
(C) गाँधी में
(D) जे. कृष्णमूर्ति में

Ans: (c)

Q.3 लेखक ओमप्रकाश वाल्मीकि का जन्म हुआ था

(A) 30 जून, 1950 को
(B) 23 मई, 1949 को
(C) 18 अगस्त, 1948 को
(D) 25 मई, 1942 को

Ans: (A)

Q.4 ‘सलाम’ कहानी-संग्रह के कहानीकार हैं

(A) जयशंकर प्रसाद
(B) ओमप्रकाश वाल्मीकि
(C) कृष्णा सोबती
(D) कमलेश्वर

Ans: (B)

Q.5 ‘विद्यार्थी और राजनीति’ शीर्षक निबंध किसका लिखा हुआ है?

(A) रामचंद्र शुक्ल
(B) गुलाब राय
(C) भगत सिंह
(D) दिनकर

Ans: (C)

Q.6 प्रथम विश्वयुद्ध में इंगलैण्ड किसके विरुद्ध लड़ा था ?

(A) भारत
(B) आस्ट्रेलिया
(C) अमेरिका
(D) जर्मनी

Ans: (D)

Q.7 ‘संस्कृति के चार अध्याय’ किसकी कृति है ?

(A) गुलाब दास
(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(C) आचार्य सीताराम चतुर्वेदी
(D) रामधारी सिंह ‘दिनकर’

Ans: (D)

Q.8 कौन-सी कृति रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की लिखी हुई है

(A) शुद्ध कविता की खोज
(B) पुनर्नवा
(C) स्मृति की रेखाएँ
(D) कविता के नए प्रतिमान

Ans: (A)

Q.9 जयप्रकाश नारायण को ‘भारत रत्न’ की उपाधि दी गई

(A) 1990 में
(B) 1998 में
(C) 1978 में
(D) 1974 में

Ans: (B)

Q.10 ‘उर्वशी’ किसकी रचना है ?

(A) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
(B) मोहनलाल महतो ‘वियोगी’
(C) सुमित्रानंदन ‘पंत’
(D) जयशंकर प्रसाद

Ans: (A)

Q.11 किसे ‘लोकनायक’ के नाम से जाना जाता है ?

(A) महात्मा गाँधी को
(B) जयप्रकाश नारायण को
(C) महाकवि जायसी को
(D) बाल गंगाधर तिलक को

Ans: (B)

Q.12 जयप्रकाश नारायण का जन्म कब हुआ था ?

(A) 11 अक्टूबर, 1902 को
(B) 8 अक्टूबर, 1904 को
(C) 8 सितम्बर, 1903 को
(D) 18 अक्टूबर, 1902 को

Ans: (A)

Q.13 गुलेरीजी का जन्म हुआ था ?

(A) हरियाणा में
(B) जयपुर (राजस्थान में)
(C) काँगड़ा (हिमाचल प्रदेश में)
(D) गुजरात में ।

Ans: (B)

Q.14 ‘सुखमय जीवन’ किसकी रचना है ?

(A) चंद्रधर शर्मा ‘गुलेरी’
(B) देवकीनंदन खत्री
(C) गोपाल राम गहमरी
(D) बालकृष्ण भट्ट

Ans: (A)

Q.15 बालकृष्ण भट्ट ने कौन-सा मासिक पत्र निकाला था ?

(A) प्रताप नामक
(B) कर्मवीर नामक
(C) हिन्दी प्रदीप नामक
(D) ज्योत्स्ना नामक

Ans: (C)

Leave a Reply