अगर आप ध्वनि (Sound) – अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न [Important Question of Sound] से सम्बंधित प्रश्न उत्तर मल्टीप्ल चोइस क्वेश्चन [MCQ] फॉर्मेट में सोल्व करना चाहते है, तो ये पोस्ट आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होने वाली है।
ध्वनि (Sound) Question Hindi
1. वस्तु के वेग तथा उसी माध्यम में एवं उन्हीं परिस्थितियों में ध्वनि के वेग के अनुपात को कहते हैं?
(1) स्थापित्व संख्या
(2) लैप्लास संख्या
(3) ओक्टेन संख्या
(4) मैक संख्या
Ans: 4
2. स्त्रियों की आवाज पुरुषों की अपेक्षा पतली (Shrill) होती है, क्योंकि स्त्रियों की आवाज…
(1) की आवृत्ति अधिक होती है
(2) की तरंगदैर्ध्य अधिक होती है
(3) का आयाम अधिक होती है
(4) का वेग अधिक होता है
Ans: 1
3. वायु में ध्वनि का वेग-
(1) तापमान के बढ़ने से घटता है
(2) तापमान के घटने से बढ़ता है
(3) तापमान पर आश्रित नहीं रहता है
(4) तापमान के घटने से घटता है
Ans: 4
4. कौन-सी प्रक्रिया और ध्वनि दोनों में दटित नहीं होती है?
(1) विवर्तन
(2) परावर्तन
(3) ध्रुवण
(4) अपवर्तन
Ans: 3
5. निम्नलिखित में से कौन-सी घटना तरंगों द्वारा प्रदर्शित नहीं की जाती है?
(1) परावर्तन
(2) अपवर्तन
(3) ध्रुवण
(4) विवर्तन
Ans: 4
6. ध्वनि तरंगों की प्रकृति होती है?
(1) अनुप्रस्थ
(2) अनुदैर्घ्य
(3) अप्रगामी
(4) विद्युत् चुम्बकीय
Ans: 2
7. ध्वनि के वेग का मान सबसे कम होता है?
(1) ठोस से
(2) द्रव में
(3) गैस में
(4) पारा में
Ans: 3
8. कीड़ों तथा हानि पहुँचाने वाले तत्त्वों को घरों से दूर भगाने के लिये प्रयोग में लाया जाता है?
(1) अल्ट्रासोनिक तरंग
(2) रेडियो तरंग
(3) इन्फ्रारेड तरंग
(4) सबसोनिक तरंग
Ans: 1
9. बादलों की बिजली की चमक के काफी समय बाद बादलों की गर्जन सुनायी देती है। इसका कारण है?
(1) बादल ध्वनि तरंगों को रोक देते हैं
(2) गर्जन बाद में उत्पन्न होती है
(3) प्रकाश निर्वात में चल सकता है परन्तु ध्वनि नही
(4) प्रकाश की चाल ध्वनि की चाल में बहुत अधिक है
Ans: 4
10. मैक अंकों का प्रयोग वेग के सम्बन्ध में किया जाता है?
(1) ध्वनि के
(2) जलयान के
(3) वायुयान के
(4) अन्तरिक्ष यान के
Ans: 3