ISRO IPRC Recruitment 2023 – यहां से करें आवेदन (62 Posts)

  • Post category:Recruitment
  • Reading time:5 mins read
ISRO IPRC Recruitment 2023

ISRO Propulsion Complex के द्वारा हाल ही में ही ISRO IPRC Recruitment 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है । जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं‌।

ISRO IPRC Recruitment 2023 के तहत लगभग 62 पदों पर भर्ती की जाएगी । जिनमें टेक्नीशियन बी और टेक्निकल असिस्टेंट के अलावा अन्य काफी पदों पर  भर्ती की जाएगी । इस पोस्ट के माध्यम से जान लेते हैं कि ISRO IPRC Recruitment 2023 Application Date, Age, Eligibility और आवेदन की प्रक्रिया क्या है।

ISRO IPRC Recruitment 2023 Total Post Details

ISRO IPRC Bharti 2023 के तहत प्रकार के पदों पर भर्ती की जाएगी । टेबल के माध्यम से जान लेते हैं किस पद के लिए कितने पदों पर भर्ती की जानी है ।

Post NameNumber of Posts
Technical Assistant24
Technician B29
Draftsman B1
Heavy Vehicles Driver5
Light Vehicles Driver2
Fireman A1
Total Post62

Education Qualification For ISRO IPRC Bharti 2023

ISRO IPRC Recruitment 2023 के लिए पदवार शैक्षणिक योग्यता इस प्रकार है।

Post NameQualification
Technical AssistantFirst Class Degree
Technician BITI Certificate Trade Wise
Draftsman BITI Draftsman Civil Trade
Heavy Vehicles DriverSSC /Matric/ SSLC Pass(With 5 Year’s Experience And Heavy Vehicles License
Light Vehicles DriverHeavy Vehicles Driver    SSC /Matric/ SSLC Pass(With 5 Year’s Experience And Light Vehicles License
Fireman ASSC /Matric/ SSLC Pass

ISRO IPRC Recruitment 2023 Application Date

आवेदन प्रक्रिया होने की तिथि27 मार्च 2023
आवेदन की अंतिम तिथि24 अप्रैल 2023

Age Limit For ISRO IPRC Bharti 2023

 Age
Minimum18 Years
Maximum35 Years

selection Process For ISRO IPRC Bharti 2023

ISRO IPRC 2023 के तहत सबसे पहले उम्मीदवारों का Written Test लिया जाएगा । उसके पश्चात Trade के आधार पर भी टेस्ट लिया जाएगा I

इसके पश्चात उम्मीदवारों के दस्तावेज सत्यापन किए जाएंगे और अंत में मेडिकल टेस्ट लिया जाएगा l अधिक जानकारी के लिए ISRO Official Website का Visit कर सकते हैं l

ISRO IPRC Recruitment 2023 Application Process

  • ISRO IPRC Recruitment 2023 के लिए आवेदन हेतु जो भी उम्मीदवार इच्छुक है, वह ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं ।
  • सबसे पहले उम्मीदवार को ISRO की  Official Website पर जाना है l
  • जैसे वेबसाइट ओपन करेंगे, तो आपके सामने होम पेज खुल जाएगा ।
  • होम पेज पर आपको विकल्प दिखाई देंगे, जिसमें से आपको रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाना होगा ।
    ISRO IPRC Recruitment 2023 के लिए आवेदन हेतु लिंक पर क्लिक करना होगा l
  • इस प्रकार से आप आवेदन फॉर्म को आसानी से भर सकते हैं l
  • ISRO IPRC Apply Form 2023 भरने के पश्चात आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा ।
  • इस प्रकार से Step By Step आवेदन फॉर्म भरने के पश्चात आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी l
  • आवेदन फॉर्म भरने के पश्चात अंत में आप को ISRO IPRC Recruitment 2023 Application Form का प्रिंट भी लेना होगा ताकि भविष्य में आपको परेशानी ना हो।

ISRO IPRC Recruitment 2023 Important Links

ISRO IPRC Recruitment 2023 Short NoticeShort Notice
ISRO IPRC Recruitment 2023 Apply OnlineApply Online
ISRO IPRC Official WebsiteIPRC

Leave a Reply