काल हिंदी व्याकरण प्रश्न MCQ: Kaal Questions in Hindi
अगर आप कक्षा 8 के विद्यार्थी है या फिर प्रतियोगी परीक्षा के हिंदी व्याकरण हमेशा से ही एक महत्पूर्ण विषय है। हिंदी व्याकरण में जो महत्वपूर्ण टॉपिक्स है उनमे से एक है काल।

काल टॉपिक में काल mcq, kaal quiz in hindi, काल टेस्ट से सम्बंधित प्रश्न अक्सर परीक्षाओं में पूछे जाते है। आज की इस पोस्ट में हम उन्ही प्रश्नो को जानेंगे जो किसी न किसी परीक्षा में पूछे गए है।
Q.1 ‘वह काम बहुत ढंग से करते हैं।” वाक्य का काल पहचानिए।
(a) सामान्य भविष्यकाल
(b) सामान्य भूतकाल
(c) संभाव्य भविष्यकाल
(d) सामान्य वर्तमानकाल
उत्तर: (d) “वह काम बहुत ढंग से करते हैं।” वाक्य का काल- ‘सामान्य वर्तमान काल’ है। क्रिया का वह रूप जिससे क्रिया का वर्तमान काल में होना पाया जाय, ‘सामान्य वर्तमान काल’ कहलाता है। इसमें क्रिया व्यापार का आरम्भ वाक्य के बोलने के समय से ही हो जाता है; जैसे- वह आता है; वह देखता है; वह सोता है आदि।
Q.2 ‘लड़के ने पुस्तक पढ़ी है।’ वाक्य का काल है-
(a) सामान्य वर्तमान
(b) पूर्ण वर्तमान
(c) संदिग्ध वर्तमान
(d) संभाव्य वर्तमान
उत्तर: (b) ‘लड़के ने पुस्तक पढ़ी है।’ वाक्य में पूर्ण वर्तमान काल है। जिस वर्तमान काल में क्रिया के होने या करने की पूर्णता का बोध होता है, उसे ‘पूर्ण वर्तमान काल’ कहते हैं। जैसे- उसने खाना खाया है, चिट्ठी भेजी गई है आदि।
Q.3 ‘तुम बैठो, मैं अभी आया” – इस वाक्य में प्रयुक्त काल कौन-सा है?
(a) भूतकाल
(c) भविष्यकाल
(b) वर्तमानकाल
(d) संभाव्य भूतकाल
उत्तर: (b) “तुम बैठो, मैं अभी आया” में वर्तमान काल का प्रयोग हुआ है। इसमें ‘संभाव्य वर्तमान काल’ है। इससे वर्तमानकाल में काम के पूरा होने की संभावना रहती है; जैसे- वह आया हो, वह लौटा हो आदि।
Q.4 निम्न में कौन-सा वाक्य भूतकाल का है?
(a) यदि वह जाता तो मैं भी जाता ।
(b) मोहिनी खाती होगी
(c) उसने खाया है।
(d) मोहन ने पढ़ा है।
उत्तर: (a) ‘यदि वह जाता तो मैं भी जाता।’ वाक्य में किसी बीते हुए समय में जाने की बात की जा रही है। अतः वाक्य में भूतकाल होगा। शेष तीनों वाक्य वर्तमान काल में हैं।
Q.5 कौन-सा वाक्य आसन्न भूत काल में है?
(a) तू आता तो मैं जाता।
(b) मोहन आया, सीता गयी
(c) वह आया था।
(d) मैंने आम खाया है।
उत्तर: (d) ‘मैंने आम खाया है’ वाक्य आसन्न भूतकाल में है। इस काल में क्रिया के व्यापार की समाप्ति की निकटता स्पष्ट होती है। अन्य विकल्पों में ‘मोहन आया, सीता गयी,’ सामान्य भूतकाल, ‘वह आया था’ पूर्ण भूतकाल तथा ‘तू आता तो मैं जाता’ हेतुहेतुमद् भूतकाल के वाक्य हैं।