
प्रत्यय वे शब्द हैं जो दूसरे शब्दों के अन्त में जुड़कर, अपनी प्रकृति के अनुसार, शब्द के अर्थ में परिवर्तन कर देते हैं। नौकरानी में प्रयुक्त प्रत्यय ‘आनी’ है। आनी प्रत्यय से निर्मित अन्य शब्द- देवरानी, सेठानी, जेठानी, आदि।
प्रत्यय mcq class 6
- निम्नलिखित में से किस शब्द में ‘नी’ प्रत्यय नहीं लगा है?
(a) शेरनी
(b) मोरनी
(c) नौकरानी
(d) कुटनी
Ans : (c)
- “तीसरा’ शब्द का संधि-विच्छेद करने पर प्रत्यय के रूप में क्या प्राप्त होगा?
(a) ईसरा
(b) रा
(c) सरा
(d) आ
Ans : (c)
- ‘कृपालु’ शब्द का संधि-विच्छेद करने पर प्रत्यय के रूप में क्या प्राप्त होगा?
(a) आलु
(b) आलू
(c) लु
(d) लू
Ans : (a) ‘आलु’ प्रत्यय से बनने वाले अन्य शब्द- दयालु, निद्रालु, श्रद्धालु आदि है।
- शीतल शब्द का संधि-विच्छेद करने पर प्रत्यय के रूप में क्या प्राप्त होगा?
(a) अल
(b) ल्
(c) ल
(d) तल
Ans : (c)
- ‘लौकिक’ शब्द में प्रत्यय है-
(a) लोइक्
(b) किक
(c) अक
(d) इक
Ans : (d)
- ‘गौरव’ शब्द किस तद्धित प्रत्यय के योग से बना है?
(a) अ
(b) इक
(c) आयन
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans : (a)
7. ‘ई’ प्रत्यय किस शब्द में नहीं है?
(a) तेली
(b) चमेली
(c) माली
(d) अलबेली
Ans : (b)
Kripaloo