मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ QUIZ | Muhavare Aur Lokoktiyan QUIZ

Passionate to take Muhavare Aur Lokoktiyan QUIZ – Objective Question Answer? In this post we are providing you the Topic Wise GK Questions of मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ Question Answer in Hindi. These GK quizzes will help students revise important topics.

मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ QUIZ | Muhavare Aur Lokoktiyan QUIZ

GK and General Hindi Quiz Topic-wise Online Test. Practice most important Muhavare Aur Lokoktiyan Quiz (मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ) Questions here. General Hindi mock test contains 10 questions from मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ.

0%
382
Created on

Hindi Grammar

General Hindi Quiz | मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ - 2

इस क्विज को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

1 / 10

1. 'अपने पैरों पर खड़े होना' का भावार्थ है-

2 / 10

2. 'चीज कम हो माँगने वाले ज्यादा हों' के लिए सही लोकोक्ति है-

3 / 10

3. 'टका-सा जवाब देना' का भावार्थ है-

4 / 10

4. 'इंद्र का अखाड़ा' मुहावरे का सही अर्थ है-

5 / 10

5. 'मुद्दई सुस्त गवाह चुस्त' लोकोक्ति का भावार्थ है-

6 / 10

6. किस लोकोक्ति का अर्थ है 'संयोगवश सफलता मिलना'-

7 / 10

7. 'घर का भेदी लंका ढाए' लोकोक्ति का अर्थ है-

8 / 10

8. 'आग बबूला होना' का भावार्थ है-

9 / 10

9. 'गागर में सागर भरना' का भावार्थ है-

10 / 10

10. 'तिरिया तेल हमीर हठ, चढ़े न दूजी बार' लोकोक्ति का अर्थ है-

Your score is

The average score is 66%

0%

मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ Question Answer of General Hindi

General Hindi comes under General Knowledge or Samanya Gyan section that is part of every exams. In this section we are providing  General Hindi Questions and GK Questions in English in another section. These मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ के 50 उदाहरण हिंदी contain the previous year asked questions in various govt exam papers, so practice these Online General Hindi Quiz at least one set of each subject daily. Get also all other subjects GK Questions Quizes in MCQ format on SARKARIRANK.

Muhavare Aur Lokoktiyan Quiz | मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ से संबंधित प्रश्न उत्तर

1. ‘टका-सा जवाब देना’ का भावार्थ है-
a. खरी-खरी सुनाना
b. स्पष्ट नकारात्मक उत्तर देना
c. स्पष्ट वक्ता होना
d. सबसे बेरुखी से बात करना

Show Answer
b. स्पष्ट नकारात्मक उत्तर देना

2. ‘मुद्दई सुस्त गवाह चुस्त’ लोकोक्ति का भावार्थ है
a. जिसका काम हो उसकी अपेक्षा दूसरों का अधिक चिंतित होना।
b. सुस्त व्यक्ति का काम चुस्त-दुरुस्त व्यक्ति से ही चलता है।
c. सुस्त व्यक्ति को चुस्त व्यक्ति से सचेत रहना चाहिए।
d. सुस्त और चुस्त व्यक्ति का बेमेल संयोग होना।

Show Answer
a. जिसका काम हो उसकी अपेक्षा दूसरों का अधिक चिंतित होना।

3. ‘गागर में सागर भरना’ का भावार्थ है
a. समुद्र से छोटे बर्तन में पानी लाना।
b. छोटे बर्तन में बहुत अधिक पानी भरना।
c. असम्भव कार्य करना।
d. बहुत कम शब्दों में महत्त्वपूर्ण बात कहना।

Show Answer
d. बहुत कम शब्दों में महत्त्वपूर्ण बात कहना।

4. ‘आग बबूला होना’ का भावार्थ है
a. लू के बगूले उठना
b. भयंकर आग लगना
c. बबूल के पेड़ में आग लगना
d. अत्यन्त क्रोध करना

Show Answer
d. अत्यन्त क्रोध करना

5. ‘अपने पैरों पर खड़े होना’ का भावार्थ है
a. आत्मनिर्भर होना
b. बिना किसी छड़ी आदि के अपने आप आगे बढ़ना
c. सावधानीपूर्वक चलना
d. छोटे बच्चों का चलना सीखना

Show Answer
a. आत्मनिर्भर होना

6. ‘तिरिया तेल हमीर हठ, चढ़े न दूजी बार’ लोकोक्ति का अर्थ है
a. बहादुरी दिखाना
b. तिरिया को तेल चढ़ाना
c. हमीर का हठ करना
d. दृढ़-प्रतिज्ञ अपनी प्रतिज्ञा पर हमेशा अटल रहते हैं

Show Answer
d. दृढ़-प्रतिज्ञ अपनी प्रतिज्ञा पर हमेशा अटल रहते हैं

7. ‘चीज कम हो माँगने वाले ज्यादा हों’ के लिए सही लोकोक्ति है?
a. ऊँट के मुँह में जीरा
b. एक अनार सौ बीमार
c. ऊँची दुकान फीका पकवान
d. चोरी का माल मोरी में

Show Answer
b. एक अनार सौ बीमार

8. ‘घर का भेदी लंका ढाए’ लोकोक्ति का अर्थ है
a. दोषी की संगति में निर्दोष मारा जाता है।
b. आपसी फूट से सर्वनाश होता है।
c. बेईमान लोग एक-दूसरे का पक्ष लेते हैं।
d. मूर्खों में कुछ पढ़ा लिखा व्यक्ति।

Show Answer
b. आपसी फूट से सर्वनाश होता है।

9. किस लोकोक्ति का अर्थ है ‘संयोगवश सफलता मिलना‘-
a. अधजल गगरी छलकत जाए
b. अंधे के हाथ बटेर लगना
c. चमड़ी जाए पर दमड़ी न जाए
d. जल में रहकर मगरमच्छ से बैर

Show Answer
b. अंधे के हाथ बटेर लगना

10. ‘इंद्र का अखाड़ा’ मुहावरे का सही अर्थ है?
a. मुश्किल में पड़ना
b. मौज की जगह होना
c. दोगुना लाभ होना
d. बुरी तरह धोखा खाना

Show Answer
b. मौज की जगह होना

Attempt with this collection of Most Important General Hindi MCQ [मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ] in Hindi. We have given these questions in the form of quiz. So that you get time to think for right answer before viewing it. So let’s test yourself by answering these 10 questions of Muhavare Aur Lokoktiyan Quiz.

With the help of the SarkariRank’s Most Important Muhavare Aur Lokoktiyan Quiz in Hindi, all the students who are preparing for the Various Competitive or Placements or Entrance exams can easily get the preparation and practice Most Important General Hindi MCQ from our website. Many of the Competitive exams such as the IBPS, RRB, SSC CGL, GRE, SSC CHSL, SSC MTS, CTET, Banking Examinations, IT Company Recruitment Rounds, UPSC, STATE PSC, SSC, SSSC, University Entrance Tests, CDA, NDA and other Exams by the different governments as well as the private organizations are including questions on Most Important Muhavare Aur Lokoktiyan Quiz in Hindi.

Indian Polity :-START TEST NOW
Indian History :-START TEST NOW
Indian Geography :-START TEST NOW
General Science :-START TEST NOW

SarkariRank’s Most Important Muhavare Aur Lokoktiyan Quiz in Hindi include a wide range of GK and General Awareness Questions and Answers in the form of Quiz. These Most Important मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ MCQ in Hindi cover all those topics which can be useful for any Competitive Exams for all students.

Leave a Reply