PM YUVA 2.0 Scheme in Hindi | पीएम युवा 2.0 योजना | Registration

आज के अपने इस पोस्ट में हम आपको PM YUVA 2.0 Scheme in Hindi युवा 2.0 योजना उद्देश्य कार्यान्वयन एजेंसी की जानकारी देने जा रहे हैं इसलिए इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़ें।

PM YUVA 2.0 Scheme in Hindi | पीएम युवा 2.0 योजना | Registration
PM YUVA 2.0 Scheme in Hindi | पीएम युवा 2.0 योजना | Registration

भारत की केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा 31 मई वर्ष 2031 को युवा योजना 1.0 के पहले वर्जन को लांच किया था जिसके सफलता पूर्वक संचालन के बाद 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर देश के सभी लेखकों के लिए पीएम युवा लेखक मार्गदर्शन योजना 2.0 को शुरू करने की घोषणा की है।

PM YUVA 2.0 Scheme

केंद्र सरकार के द्वारा शुरू की गई PM YUVA 2.0 Scheme के तहत पूरे भारत में एक प्रतियोगिता आयोजित कराई जाएगी जिसके अंतर्गत 75 लेखकों का चुनाव किया। इस प्रतियोगिताओं में शामिल लेखकों को 10000 शब्द की एक किताब लिखनी होगी जिसके लिए कुछ नियम भी लागू किए जाएंगे और उन्हीं नियमों का पालन करते हुए लेखक को किताब लिखनी, जिस भी लेखक का चयन होगा उसे सरकार द्वारा पुरस्कार दिया जाएगा और सम्मानित किया जाएगा।

PM YUVA 2.0 Scheme उद्देश्य

इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य देश के सभी युवा उभरते लेखकों को लिखने, पढ़ने और पुस्तक संस्कृति को बढ़ाने के लिए प्रेरित करना है जो कि आजादी के अमृत महोत्सव का ही हिस्सा है। इसके साथ ही इस योजना के माध्यम से संवैधानिक घटनाओं, भविष्य, वर्तमान, अतीत, मूल्य, संस्थाओं जैसे विषयों पर लेख लिखने वाले लेखकों की रचनात्मक विचारों को सबके आगे लाया जा सके।

मुख्यत: यह योजना डेमोक्रेसी के थीम पर काम करेगी योजना के माध्यम से लेखकों की नई धारा को विकसित किया जाएगा जिससे कि वह डेमोक्रेसी के मुद्दों में अपने विचार लिख सके।

PM YUVA 2.0 के फायदे और जरूरी दस्तावेज

इस योजना का सबसे बड़ा लाभ है कि लेखकों को एक राष्ट्रीय मंच मिलेगा जहां वे अपनी लिखी पुस्तक का प्रमोशन कर सकेंगे, इसके साथ ही चुने गए लेखकों को 6 महीने तक ₹50000 सरकार द्वारा दिए जाएंगे और साथ ही जब लेखक की पुस्तक पब्लिश होगी तो उसे 10% की रॉयल्टी भी प्रदान की जाएगी। लेखक द्वारा लिखी गई पुस्तक को अन्य भाषाओं में बदला जाएगा जिससे कि दूसरे देश के लोग भी किताबें पढ़ सके।

इस योजना से जुड़ने के लिए आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो और मोबाइल नंबर का होना जरूरी है। इसके साथ ही आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए और यदि आपने पहले वर्जन में हिस्सा से लिया है तो दूसरे में नहीं ले सकते।

PM YUVA 2.0 के लिए आवेदन कैसे करें

  • सबसे पहले इनोवेट इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • अब होम पेज पर क्लिक हियर टू सबमिट के विकल्प पर क्लिक करें, यदि आपका अकाउंट पहले से बना है तो अपना मोबाइल नंबर डालकर लॉगिन करें।
  • यदि अकाउंट नहीं बना है तो फिर नीचे रजिस्टर्ड के विकल्प पर क्लिक करें और फिर पूछी हुई जानकारी जैसे कि नाम मोबाइल नंबर जन्मतिथि आदि दर्ज क्रिएट न्यू के विकल्प पर क्लिक कर दें।
  • अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें जिसमें ओटीपी आएगा और उस ओटीपी को डालकर वेरीफाई बटन पर क्लिक कर दे इसके बाद आपकी आईडी बन जाएगी अब आप अपने लिखे हुए लेख को जमा कर दें।

Leave a Reply