
प्रत्यय वे शब्द होते है या शब्दांश होते है जो किसी मूल शब्द के आखिरी में जुड़ कर उसके अर्थ में परिवर्तन ला देते है।
आज हम इन्ही प्रत्यय से जुड़े कुछ इम्पोर्टेन्ट प्रश्न उत्तर सॉल्व करने वाले है जो पहले भी कई बार विभिन्न परीक्षाओं में पूछे जा चुके है।
प्रत्यय कितने प्रकार के होते हैं Class 7
प्रत्यय दो प्रकार के होते हैं: कृत् प्रत्यय और तद्धित प्रत्यय।
- ‘दर्शिका’ शब्द में प्रत्यय है:
(a) आ
(b) इका
(c) शिका
(d) ईका
Ans : (b)
- ‘बुढ़ापा’ शब्द में कौन सा प्रत्यय लगा है?
(a) आपा
(b) पा
(c) प
(d) बुढ़ा
Ans: (a) ‘बुढ़ापा’ शब्द में ‘आपा’ प्रत्यय लगा है।
- ‘सावधानी’ में कौन सा प्रत्यय है?
(a) नी
(b) धानी
(c) ई
(d) आनी
Ans : (c) ‘सावधानी’ शब्द में ‘ई’ प्रत्यय का प्रयोग हुआ है।
- ‘जिन्दगी’ में कौन सा प्रत्यय है?
(a) गी
(b) ई
(c) दगी
(d) यी
Ans : (c) ‘जिन्दगी’ में ‘ई’ प्रत्यय का प्रयोग हुआ है। ‘ई’ प्रत्यय से बनने वाले अन्य शब्द- दोस्ती, चोरी, सफेदी, नरमी, सुस्ती, गर्मी आदि हैं।
- धड़ाक में प्रत्यय है-
(a) अक
(b) आक
(c) अप
(d) ओक
Ans : (b) ‘धड़ाक’ में ‘आक’ प्रत्यय है। आक प्रत्यय से निर्मित अन्य शब्द हैं- चालाक, तैराक, लड़ाक आदि।
- निम्नलिखित में से किस शब्द में प्रत्यय नहीं है?
(a) गुणवान
(b) दूजा
(c) इकहरा
(d) दुबला
Ans : (d) ‘दुबला’ शब्द में कोई प्रत्यय नहीं है। इसमें ‘दु’ उपसर्ग का प्रयोग हुआ है। ‘गुणवान’ में ‘वान’ प्रत्यय है ‘इकहरा’ में ‘हरा’ प्रत्यय तथा ‘दूजा’ में ‘आ’ प्रत्यय है।