The Rajasthan GK online test is a great way to assess your knowledge of the state of Rajasthan and its history, culture, geography, politics, and more.
The test typically consists of multiple-choice questions covering a range of topics and is designed to help you prepare for exams, such as state-level competitive exams, or simply to improve your general knowledge of the state
rajasthan gk online test
- ‘चार बांस चौबीस गज, अगुंल अष्ट प्रमाण’ विरोक्त थी-
(1) कवि जयानक
(2) करणीदान
(3) चन्दरबरदाई ✓
(4) नरोत्तम स्वामी
- ‘नैणसी री ख्यात’ किस भाषा में लिखी गई है-
(1) राजस्थानी ✓
(2) ढूंढाड़ी
(3) संस्कृत
(4) फारसी
- ‘पृथ्वीराज रासो’ का रचनाकार था-
(A) चन्दबरदाई ✓
(2) हरिहर
(3) नागरचन्द
(4) रन्ना
- वह कौनसा अभिलेख है जो महाराणा कुंभा के लेखन पर प्रकाश डालता है-
(1) कुंभलगढ़ प्रशस्ति (1460 ई.)
(2) कीर्तिस्तम्भ प्रशस्ति (1460 ई.) ✓
(3) जगनाथ राय प्रशस्ति(1652 ई.)
(4) राज प्रशस्ति(1676 ई.)
- ‘आइन-ए-अकबरी’ के रचयिता कौन हैं-
(1) अबुल फजल ✓
(2) बदायूंनी
(3) आरिफ कंधारी
(4) फैजी
- ‘दयालदास री ख्यात’ में किस रियासत के शासकों का वर्णन है-
(1) जोधपुर
(2) बीकानेर ✓
(3) जैसलमेर
(4) जयपुर
- राजस्थान में जन्मे संस्कृत के प्रसिद्ध कवि थे-
(1) माघ ✓
(2) हर्षवर्धन
(3) कालीदास
(4) बाणभट्ट
- हरिकेलि नाटक के रचयिता कौन थे-
(1) विग्रहराज चतुर्थ ✓
(2) अरणोराज
(3) सोमदत
(4) पृथ्वीराज
- ‘हम्मीर रासो’ एवं ‘हम्मीर काव्य’ के रचनाकार हैं-
(1) सारंगदेव
(2) सारंगधर ✓
(3) मुरारीदान
(4) गिरधर आसियां
- ‘रसिक रत्नावली’ के लेखक कौन थे-
(1) नरहरिदास ✓
(2) नगरीदास
(3) कवि हरिषेण
(4) माधोदास दधावाडिया