Rajasthan GK Questions In Hindi | राजस्थान जीके 2023

  • Post category:Rajasthan Gk
  • Reading time:2 mins read
Rate this post

यदि आप राजस्थान राज्य से जुड़े इतिहास, संस्कृति और भूगोल के बारे में अधिक जानना चाहते हैं तो आप सही जगह पर हैं। इस ब्लॉग पोस्ट में, मैंने आपके लिए 10 महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर शामिल किए हैं जो आपके राजस्थान सामान्य ज्ञान को निखारने में मदद करेंगे।

इन प्रश्नों का उत्तर देने से पहले आपको यह जानना आवश्यक है कि राजस्थान का इतिहास बहुत विस्तृत है और यह भारत के सबसे प्राचीन राज्यों में से एक है। तो चलिए, जानते हैं कि आप राजस्थान के बारे में कितना जानते हैं।

1869
Created on By Admin

Rajasthan Gk Quiz - 5

इस क्विज को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

1 / 10

चंद्रबरदाई द्वारा रचित ग्रंथ का नाम है-

2 / 10

निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में पंचमार्क सिक्कों के बारे में सबसे पहले साक्ष्य प्राप्त हुआ है?

3 / 10

राजपूताना की किस रियासत के सिक्कों पर एक ओर सम्राज्ञी विक्टोरिया का चेहरा और अंग्रेजी में "विक्टोरिया एम्प्रेस" लिखा होता था और दूसरी ओर नागरी तथा उर्दू लिपि में महाराजा का नाम लिखा होता था ?

4 / 10

"मुण्डीयार री ख्यात' का विषय है

5 / 10

"राजस्थान प्राध्य विद्या प्रतिष्ठान" स्थित है-

6 / 10

"मारवाड़ रा परगना री विगत' ग्रंथ लिखा है -

7 / 10

बडवा ग्राम (कोटा) से कितने मौखरी यूप अभिलेख प्राप्त हुए है?

8 / 10

किस शिलालेख में चौहानों को 'वत्सगोत्र' ब्राह्मण कहा गया है?

9 / 10

कर्नल जेम्स टॉड ने अपना यात्रा वृत्तान्त 'ट्रेवल्स इन वेस्टर्न इण्डिया' किसे समर्पित किया?

10 / 10

राजस्थान के किस जिले में 'युद्ध संग्रहालय' की स्थापना अगस्त, 2015 में की गई?

Your score is

The average score is 55%

0%

Rajasthan GK Questions

1. 1679 ई. में मुगल सम्राट औरंगजेब तथा राणा राजसिंह के मध्य उत्पन्न कटुता का प्रमुख कारण था
(1) औरंगजेब द्वारा 1679 ई. में हिन्दुओं पर पुनः जजिया लगाना। ✓
(2) औरंगजेब द्वारा गोचरभूमि को अधिकार में कर लिया जाना।
(3) राणा राजसिंह द्वारा किशनगढ़ नरेश की पुत्री चारुमति से विवाह कर लेना।
(4) राणा राजसिंह द्वारा औरंगजेब की हिन्दू विरोधी नीति का प्रतिरोध करना।

2. प्रताप की सेना का पठान सेनानायक था:
(1) मिहत्तर खो
(2) जलाल खाँ
(3) शेर खाँ
(4) हाकिम खाँ ✓

3. खानवा में बाबर के विरुद्ध सांगा की सहायता के लिए किसके नेतृत्व में मारवाड़ी सेना भेजी गई थी :
(1) राव गांगा
(2) मालदेव ✓
(3) वीरमदेव
(4) सूजा

4. महाराणा प्रताप का राज्याभिषेक हुआ था
(1) गोगुन्दा ✓
(2) कुम्भलगढ़
(3) उदयपुर
(4) चित्तौड़गढ़

5. मेवाड़ के इतिहास में किस सेविका ने राजकुमार को बचाने के लिए अपने बच्चे की कुर्बानी दे दी।
(1) पद्मावती
(2) पद्मिनी
(3) रूपापाय
(4) पन्नाधाय ✓

6. खानवा का युद्ध किसके बीच हुआ था-
(1) मोहम्मद गौरी -पृथ्वीराज चौहान
(2) राणा प्रताप -मानसिंह
(3) अकबर-राणा प्रताप
(4) बाबर-राणासांगा ✓

7. वह रानी जिसने अपने सैकड़ों अनुयायियों के साथ अलाउद्दीन खिलजी के 1303 ई. में चित्तौड़गढ़ पर कब्जा करने पर जौहर कर लिया था, थी-
(1) पद्मावती
(2) पद्मिनी ✓
(3) कर्मवती
(4) रूपमती

8. अकबर ने जब 1567 ई. में चित्तौड़ आक्रमण किया उस समय मेवाड़ का महाराणा कौन था:
(1) राणा सांगा
(2) उदयसिंह ✓
(3) प्रताप
(4) अमरसिंह

9. दिवेर के युद्ध (1582 ई.) के पश्चात् महाराणा प्रताप की नई राजधानी थी:
(1) गोगुन्दा
(2) कुंभलगढ़
(3) उदयपुर
(4) चावण्ड ✓

10. राणा कुम्भा मेवाड़ के शासक बने थे :
(1) 1437 ई.
(2) 1446 ई.
(3) 1433 ई. ✓
(4) 1436 ई.

Leave a Reply