A free online Rajasthan GK topic-wise test in Hindi, as well as online mock test series quizzes and questions for general Rajasthan knowledge.
We have created a test series covering all aspects of Rajasthan GK, including its history, geography, art and culture, politics, sports, and other subjects. The tests developed here are applicable to all Rajasthan exams.
Rajasthan Art and Culture Online MCQ Test
- निम्नलिखित में से कौन सी कविता सुनने के बाद, शाही नरेश (रॉयल किंग) ब्रिटिश वायसराय से मिलने के लिए दिल्ली नहीं गए थे ?
(a) रुठी रानी
(b) सैतान सुजस
(c) चेतावणी रा चूंगट्या
(d) सांगला री पीड़ा
Ans: (c) चेतावणी रा चूंगट्या
- निम्नलिखित में से कौन ‘बीकानेर षड्यंत्र मुकदमा ‘ से सम्बद्ध नहीं था-
(a) स्वामी गोपाल दास
(b) सत्यनारायण सर्राफ
(c) बद्री प्रसाद
(d) रघुवर दयाल गोयल
Ans: (d) रघुवर दयाल गोयल
- महात्मा चरणदास की शिष्या दयाबाई ने किन ग्रन्थों की रचना की थी-
(a) दयाबोध
(b) विनयमलिका
(c) (a) व (b) दोनों
(d) सहज प्रकाश
Ans: (c) (a) व (b) दोनों
- राजस्थान निर्माण के प्रथम चरण का नाम ‘मत्स्य संघ’ रखने का सुझाव किसने दिया?
(a) श्री एन.वी.गॉडगिल
(b) श्री शंकरराव देव
(c) श्री पी.सत्यानारायण
(d) श्री के. एम. मुंशी
Ans: (d) श्री के. एम. मुंशी
- राजस्थान निर्माण के द्वितीय चरण ‘ राजस्थान संघ’ की राजधानी किसे बनाया गया ?
(a) कोटा
(b) अलवर
(c) उदयपुर
(d) जयपुर
Ans: (a) कोटा
- सर्वप्रथम ‘राजस्थान यूनियन’ के निर्माण का सुझाव किसने दिया था?
(a) महारावल लक्ष्मणसिंह (डूंगरपुर)
(b) महाराणा भूपाल सिंह (मेवाड़)
(c) महाराजा मानसिंह (जयपुर)
(d) महाराव भीमसिंह (कोटा)
Ans: (b) महाराणा भूपाल सिंह (मेवाड़)