Ras Pre 2021 Question Paper | Ras Pre 2021 Solution

नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम Ras Pre 2021 के प्रश्न पत्र को क्विज के रूप में लेकर आये है। यह एग्जाम 27.10.2021 को हुआ था जिसकी अंतिम उत्तर कुंजी 22.11.2021 को जारी की गयी थी। इस पोस्ट में हमने सभी प्रश्नो के उत्तर RPSC द्वारा जारी अंतिम उत्तर कुंजी के अनुसार ही दिए है।

[MCQ] Ras Pre 2021 Question Paper | Ras Pre 2021 Full Paper Solution

Attempt with this collection of Most Important Ras Pre 2021 Solution MCQ in Hindi. We have given these questions in the form of quiz. So that you get time to think for right answer before viewing it. So let’s test yourself by answering these questions in Ras Pre 2021 Solution.

1. रूमा देवी के बारे में निम्न में से कौनसा कथन सही नहीं है?

a. उन्हें हस्तशिल्प के क्षेत्र में जाना जाता है।
b. वे जसरापुर (खेतड़ी) गाँव में पली-बढ़ी।
c. उन्हें भारत के राष्ट्रपति द्वारा 2018 में ‘नारी शक्ति पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया।
d. उन्होंने हजारों महिलाओं को रोजगार बढ़ावा देने अहम भागीदारी निभाई।

Check Answer

Answer: b. वे जसरापुर (खेतड़ी) गाँव में पली-बढ़ी।


2. बखनाजी, संतदास जी, जगन्नाथ दास और माधोदास नामक संतों का संबंध निम्नलिखित में से किस सम्प्रदाय के साथ था?

a. दादू पंथ
b. लालदासी सम्प्रदाय
c. जसनाथी सम्प्रदाय
d. रामस्नेही सम्प्रदाय

Check Answer

Answer: a. दादू पंथ


3. सूची-I एवं सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट में से सही उत्तर चुनिए

सूची-I (त्यौहार)सूची-II (उत्सव की तिथि/माह)
(A) बूंदी की कजली तीज(i) भाद्रपद कृष्ण तृतीया
(B) होली(ii) फाल्गुन पूर्णिमा
(C) पर्युषण पर्व(iii) भाद्रपद माह
(D) गणगौर(iv) चैत्र माह

कूट-
a. A-(i), B-(ii), C-(iv), D-(iii)
b. A-(i), B-(ii),C-(iii), D-(iv)
c. A-(iii), B-(iv), C-(i), D-(ii)
d. A-(iv), B-(iii),C-(ii), D-(i)

Check Answer

Answer: b. A-(i), B-(ii),C-(iii), D-(iv)


4. निम्नलिखित में से कौन कौन से सिद्धांत जैन धर्म से संबंधित हैं?

(i) अनेकान्तवाद (ii) सर्वस्तिवाद (iii) शून्यवाद (iv) स्यादवाद
नीचे दिये गये कूट का उपयोग कर सही उत्तर चुनिए –

a. (i) एवं (iv)
b. (ii) एवं (iv)
c. (i), (ii) एवं (iii)
d. (ii) एवं (iii)

Check Answer

Answer: a. (i) एवं (iv)


5. राजस्थान के रीति – रिवाजों में ‘आंणौ’ क्या है?

a. कुँआ पूजन
b. दुल्हन के परिवार द्वारा वर की बारात का डेरा देखने जाना
c. विवाह के पश्चात् दुल्हन को दूसरी बार ससुराल भेजना
d. जलझूलनी की एकादशी पूजा

Check Answer

Answer: c. विवाह के पश्चात् दुल्हन को दूसरी बार ससुराल भेजना


6. सूची-I एवं सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट में से सही उत्तर चुनिए

सूची-Iसूची-II
(A) हावड़ा षड्यंत्र केस(i) मास्टर अमीचंद (अमीरचंद)
(B) लाहौर षड्यंत्र केस(ii) अरविन्द घोष
(C) दिल्ली षड्यंत्र केस(iii) जतिन्द्रनाथ मुखर्जी
(D) अलीपुर षड्यंत्र केस(iv) राजगुरु

कूट

a. A-(iv), B-(üi), C-(ii), D-(i)
b. A-(i), B-(ii),C-(iii), D-(iv)
c. A-(iii), B-(iv),C-(i), D-(ii)
d. A-(ii), B-(iii), C-(iv), D-(i)

Check Answer

Answer: c. A-(iii), B-(iv),C-(i), D-(ii)


7. विधवा पुनर्विवाह को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 1871 ई. में राजमुन्द्री सोशल रिफॉर्म एसोसिएशन स्थापित किया गया था –

a. वीरेशलिंगम द्वारा
b. के. रामकृष्ण पिल्लई द्वारा
c. के. टी. तेलंग द्वारा
d. गोपालाचारियार द्वारा

Check Answer

Answer: a. वीरेशलिंगम द्वारा


8. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइन्स की स्थापना बैंगलोर में कब और किनके प्रयासों से हुई?

a. 1917, प्रफुल्ल चंद राय
b. 1930, जे. सी. बोस
c. 1909, जमशेदजी टाटा
d. 1911, मेघनाद साहा

Check Answer

Answer: c. 1909, जमशेदजी टाटा


9. उस क्रांतिकारी महिला का नाम बताइये जिसने बिजौलिया किसान आन्दोलन में भाग लिया और उसे गिरफ्तार किया गया तथा 1930 के सत्याग्रह और 1932 के सविनय अवज्ञा आन्दोलन में भाग लिया और जेल गई

a. रमा देवी
b. रतन शास्त्री
c. अंजना देवी चौधरी
d. किशोरी देवी

Check Answer

Answer: a. रमा देवी


10. सूची-I एवं सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट में से सही उत्तर चुनिए

सूची-I (तीर्थकर)सूची-II (उनके संज्ञान)
(A) पार्श्वनाथ(i) वृषभ
(B) आदिनाथ(ii) सिंह
(C) महावीर(iii) सर्प
(D) शांतिनाथ(iv) हिरण

कूट:

a. A-(ii), B-(iii), C-(iv), D-(i)
b. A-(iv), B-(iii), C-(ii), D-(i)
c. A-(i), B-(ii),C-(iii), D-(iv)
d. A-(iii), B-(i), C-(ii), D-(iv)

Check Answer

Answer: d. A-(iii), B-(i), C-(ii), D-(iv)


This Post Has One Comment

  1. Lalchand

    Hay me lalchand me ras ki tari kaena chahta hu

Leave a Reply