RSMSSB VDO Mains Syllabus 2022 | राजस्थान ग्राम सेवक सिलेबस 2022

  • Post category:Latest Update
  • Reading time:4 mins read

Rajasthan Subordinate and Ministerial Service Selection Board अर्थात राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड राज्य के उन विभागों में से एक है जिनके द्वारा सबसे अधिक रिक्रूटमेंट्स निकाली जाती है। राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड समय समय पर विभिन्न पदों में आने वाली रिक्तियों को भरने के लिए और आवश्यकता के अनुसार स्टाफ में वृद्धि करने के लिए रिक्रूटमेंट्स निकालता रहता है। हाल ही में विभाग के द्वारा राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी (VDO) भर्ती निकाली गयी थी जिसकी परीक्षा नजदीक है। ऐसे में अभ्यर्थी RSMSSB VDO Mains Syllabus 2022 in Hindi PDF Download करना चाहते है, जो आपको इस लेख में मिल जायेगा।

RSMSSB VDO Recruitment 2022

इस बात में कोई दो राय नहीं है की जॉब स्टैबिलिटी और बेहतरीन पे स्केल के चलते हमारे देश में सरकारी नौकरियों को काफी ज्यादा महत्व दिया जाता है। देश के कई विभाग समय-समय पर रिक्रूटमेंट निकालते रहते हैं और उन्हीं में से एक विभाग राजस्थान का राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड है जिसे RSMSSB के नाम से भी जाना जाता है। आरएसएमएसएसबी के द्वारा विभिन्न पदों के लिए रिक्रूटमेंट निकाली जाती है और हाल ही में आरएसएमएसएसबी ने ग्राम विकास अधिकारी अर्थात VDO के पद के लिए रिक्रूटमेंट निकाली है। इस रिक्रूटमेंट के अंतगर्त 3896 आवेदक को वीडीओ के पदों पर नौकरी दी जाएगी।

इस रिक्रूटमेंट के आवेदन खत्म हो चुके है और कई लोगो ने रिक्रूटमेंट में आवेदन किया है। इस रिक्रूटमेंट के अंतगर्त नौकरी लगने वाले आवेदकों को पे मैट्रिक्स -6 के अनुसार (पे बैंड -9300-34800) कुल वेतन 52000 रुपए के करीब के पे स्केल के अनुसार मिलेगा। अक्टूबर तक इस रिक्रूटमेंट के अंतगर्त आवेदन स्वीकार किये गए थे और कई लोगो ने रिक्रूटमेंट में आवेदन किया। अब जल्द ही RSMSSB VDO Recruitment 2022 की परीक्षा भी आने वाली है और यही कारण है की लोग RSMSSB VDO Mains Syllabus 2022 in Hindi PDF Download करना चाहते है।

RSMSSB VDO Mains Exam 2022

अब जिन लोगो ने RSMSSB VDO Recruitment 2022 के अंतगर्त पिछले साल सितंबर से अक्टूबर के बिच में चल रहे आवेदन में भाग लिया था और रिक्रूटमेंट में आवेदन पात्र भरके आवेदन किया था वह लम्बे समय से परीक्षा का इंतजार कर रहे थे। राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड ने 27 दिसंबर 2021 और 28 दिसंबर 2021 को दो पालियों में प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की थी जसिमे पास होने वाले आवेदक लम्बे समय से RSMSSB VDO Mains Exam 2022 का इंतजार कर रहे थे जो काफी करीब आ गयी है। ऐसे मेंअभ्यर्थी RSMSSB VDO Mains Syllabus 2022 PDF Download करना चाहते है।

RSMSSB VDO Mains Syllabus 2022 in Hindi PDF Download

आरएसएमएसएसबी के द्वारा की गई घोषणा के अनुसार जल्द ही प्रारंभिक परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों की RSMSSB VDO Mains Exam 2022 ली जाएगी। इस परीक्षा में पास होने के बाद ही रिक्रूटमेंट का लाभ उठाते हुए नौकरी प्राप्त करने की प्रक्रिया में अभ्यर्थी आगे बढ़ पाएंगे। अब जिन अभ्यर्थियों ने राजस्थान ग्रामीण विकास अधिकारी के पदों के लिए रिक्रूटमेंट में भाग लिया था और प्रारंभिक परीक्षा पास की थी वह मेंस परीक्षा की तैयारी के लिए RSMSSB VDO Mains Syllabus 2022 in Hindi PDF Download करना चाहते हैं अर्थात सिलेबस जानना चाहते हैं।

अब अगर RSMSSB VDO Mains Syllabus in Hindi 2022 की बात की जाये तो इसमें सामयिक विषय, भूगोल और प्राकृतिक संसाधन, भारत व राजस्थान के विशेष संदर्भ के साथ कृषि और आर्थिक विकास, इतिहास व संस्कृत आदि के साथ मानिसक योग्यता, रीजनिंग, अंग्रेजी, हिंदी, गणित, कंप्यूटर बेसिक, राज्य जिला तहसील पंचायत स्तर पर राजस्थान का प्रशासनिक ढांचा आदि भी शामिल है। इन्हे ध्यान में रखते हुए ही छात्रों को राजस्थान ग्रामीण विकास अधिकारी रिक्रूटमेंट के मुख्य परीक्षा की तैयारी करनी होगी जिससे कि वह परीक्षा में पास हो सके और नौकरी प्राप्त कर सके।

RSMSSB VDO Mains Syllabus 2022

राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड के द्वारा निकाली गई राजस्थान ग्रामीण विकास अधिकारी के पद की रिक्रूटमेंट के लिए आयोजित करवाई जाने वाली मुख्य परीक्षा जिस सिलेबस के अनुसार आने वाली है उसकी मोटा मोटी जानकारी हम आपको ऊपर दे चुके हैं। लेकिन इस परीक्षा में नौकरी प्राप्त करने के लिए बेहतरीन परफॉर्मेंस देने हेतु विस्तार से RSMSSB VDO Mains Syllabus 2022 को समझने की जरूरत है। ऐसे में यह RSMSSB VDO Mains Syllabus 2022 कुछ इस प्रकार है:

मुख्य परीक्षा हेतु परीक्षा स्कीम एवं पाठ्यक्रम

(1) भाषा ज्ञान (सामान्य हिन्दी, अंग्रेजी)
(2) गणित
(3) सामान्य ज्ञान
(4) भूगोल और प्राकृतिक संसाधन
(5) राजस्थान के संदर्भ में कृषि व आर्थिक संसाधन
(6) इतिहास और संस्कृति

(1) भाषा ज्ञान:- अंक-50

(i.) सामान्य हिन्दी :- अंक- 30

संधि एवं संधि विच्छेद, समास, उपसर्ग, प्रत्यय, पर्यायवाची तथा विलोम शब्द, शब्द युग्म का अर्थभेद, एक वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द, शब्द-शुद्धि, वाक्य-शुद्धि, मुहावरे, लोकोक्तियां, पारिभाषिक शब्दावली।

(ii.)अंग्रेजी:- अंक- 20
Question based on grammer (Sr. secondary exam. level)
Question (Multipurpose choice) based on paragraph.

(2) गणित:- अंक-40

दशमलव एवं भिन्न, प्रतिशत, अनुपात समानुपात, औसत, ब्याज, लाभ-हानि, छूट, परिमिति, समय एवं दूरी, अनुपात एवं समय, साझा, किश्तों में भुगतान, चक्रवृद्धि ब्याज, वृद्धि एवं हास दर, बहुपद के गुणन खण्ड, बहुपदों के महत्तम समापवर्तक एवं लघुत्तम समापवर्त्य, दो चरों वाले रैखिक समीकरण, केन्द्रीय प्रवृति के माप, माध्य विचलन, चतुर्भुज, वृत, चाप और उसके द्वारा अंतरित कोण, ज्यामितिय रचनाएँ।

(3) सामान्य ज्ञान:-अंक-20

(i.) सम सामायिक घटनायें- अंक-10
अन्तर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर प्रमुख सम सामयिक मुद्दे एवं घटनायें तथा उनसे संबंधित संगठन, संस्थायें एवं व्यक्तित्व ।

(ii.) सामान्य विज्ञान- अंक- 10
सामान्य विज्ञान के वे प्रश्न जो दिन-प्रतिदिन के अनुभवों और विश्लेषणों पर आधारित हों और जिनसे विज्ञान की समझ और परख होती हों। इन प्रश्नों में से ऐसे प्रश्न भी शामिल होंगे जिससे परीक्षार्थी की इलेक्ट्रॉनिक्स, दूर-संचार, सेटेलाईट और उसी प्रकार के दूसरे मुद्दों पर ज्ञान की परख की जा सके।

(4) भूगोल और प्राकृतिक संसाधन:- अंक- 30

(i.) संसार के व्यापक भौगोलिक क्षेत्र, महत्वपूर्ण स्थान, नदियां, पहाड, महाद्वीप
(ii.) भारत का पर्यावरण व वन्य जीवन, पारिस्थितिकी (इकोलॉजी)
(iii.) राजस्थान का भौगोलिक परिदृश्य- मौसम, वनस्पति, मिट्टी के प्रकार, भौगोलिक क्षेत्र, मानव संसाधन, जनसंख्या की समस्यायें, बेरोजगारी, गरीबी, अकाल व सूखा, बढता हुआ रेगिस्तान, राजस्थान के प्राकृतिक संसाधन-खनिज व खान, वन, भूमि, पानी, पशु सम्पदा, वन्य जीवन एवं वन संरक्षण, उर्जा समस्यायें, ऊर्जा की परम्परागत एवं गैर परम्परागत स्त्रोत।

(5) राजस्थान के संदर्भ में कृषि व आर्थिक संसाधन:- अंक-30

राजस्थान की खाद्य व व्यावसायिक फसले, कृषि आधारित उद्योग, वृहद सिंचाई एवं नदी घाटी परियोजनायें, बंजड भूमि व सूखा क्षेत्र विकास परियोजनायें, इन्दिरा गांधी नहर परियोजना, उद्योगों का विकास व उनका स्थान, कच्ची सामग्री पर आधारित उद्योग, खनिज आधारित उद्योग, लघू एवं ग्रामोद्योग, निर्यात सामग्री, राजस्थानी हस्तकला, आदिवासी और उनकी अर्थ व्यवस्था, विभिन्न आर्थिक योजनायें, विकास संस्थायें, सहकारी आन्दोलन, लघु उद्यम एवं वित्तीय संस्थायें, संविधान के 73 वें संशोधन के अनुरूप पंचायती राज संस्थाओं की भूमिका।

(6) इतिहास और संस्कृति :- अंक- 30

भारतीय राजनैतिक व सांस्कृतिक इतिहास के लेंडमार्क, मुख्य स्मारक व साहित्यिक कार्य, पुर्नजागरण, राष्ट्रीय एकता व स्वतन्त्रता के लिये संघर्ष।

राजस्थान के इतिहास व संस्कृति विशेष के सन्दर्भ में:-

(i.) मध्यकालीन पृष्ठभूमि
(ii.) सामाजिक आर्थिक जीवन व संगठन
(ii.) स्वतंत्रता आंदोलन व राजनैतिक जाग्रति
(iv.) राजनैतिक एकता
(v.) बोलियाँ व साहित्य
(vi.) संगीत, नृत्य व नाटक
(vii.) धार्मिक विश्वास, लोक परम्परा, संत, कवि, वीर पुरूष, लोक देवता व लोक देवीयां
(viii.) हस्तकला
(ix.) मेले व त्योहार, रीति रिवाज, पोषाक, आभूषण, विशेषतया आदिवासी व जनजाति के सन्दर्भ में।

तो यह है राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड के द्वारा निकाली गई RSMSSB VDO Recruitment 2022 के अंतगर्त आयोजित होने वाली RSMSSB VDO Mains Exam 2022 का RSMSSB VDO Mains Syllabus 2022 बारीकी में! जो भी अभ्यर्थी राजस्थान में ग्रामीण विकास अधिकारी के पद के लिए तैयारी कर रहा है और मेंस परीक्षा देने वाला है उसे इस सिलेबस को ध्यान में रखते हुए अपनी तैयारी जारी रखी होगी जिससे कि वह परीक्षा में बेहतरीन परफॉर्मेंस दे पाए और राजस्थान ग्रामीण विकास अधिकारी बनने की प्रक्रिया में अपने चरण आगे बढ़ा पाए।

RSMSSB VDO Mains Exam Pattern 2022

अगर आप किसी सरकारी नौकरी की या फिर किसी भी तरह की कॉन्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो आपको यह बात भली भांति पता होगी कि किसी भी कॉम्पिटेटिव एक्जाम में अच्छी परफॉर्मेंस देने के लिए ना केवल उसके सिलेबस के बारे में पता होना जरूरी है बल्कि साथ ही परीक्षा के पैटर्न अर्थात परीक्षा से जुड़े एग्जाम पैटर्न के बारे में भी पता चाहिए। ऐसे में अगर आप RSMSSB के द्वारा निकाली गयी SMSSB VDO Recruitment 2022 के अंतगर्त आयोजित होने वाली RSMSSB VDO Mains Exam 2022  देने जा रहे हो तो आपको इससे जुड़े एग्जाम पैटर्न के बारे में पता होना चाहिए, जो कुछ इस प्रकार है:

  • परीक्षा का प्रश्न पत्र अधिकतम 200 अंकों का होगा।
  • परीक्षा के प्रश्न पत्र की अवधि 3 घंटे होगी।
  • परीक्षा के प्रश्न पत्र में कुल 160 प्रश्न होंगे।
  • परीक्षा के प्रश्न पात्र सभी प्रश्न बहुविकल्पी योग्य तथा सभी प्रश्नों के अंक समान होंगे।
  • परीक्षा में 1/3 के अनुसार नेगेटिव मार्किंग होगी तो ऐसे में परीक्षार्थी सतर्क रहे।

निष्कर्ष!

इस बात में कोई दो राय नहीं कि जॉब स्टैबिलिटी और एक अच्छे पे स्केल के चलते वर्तमान समय में अधिकतर छात्रों में सरकारी नौकरी को लेकर काफी ज्यादा उत्साह रहता है और यही कारण है कि कम पदों की रिक्रूटमेंट में अभी काफी अधिक लोग आवेदन करते हैं। राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड के द्वारा निकाली गई RSMSSB VDO Recruitment 2022 में भी कई लोगो ने आवेदन किया और इसकी प्रारम्भिक परीक्षा में पाद लिया। जल्द ही मुख्य परीक्षाए आ रही है तो अभ्यर्थी RSMSSB VDO Mains Syllabus 2022 in Hindi PDF Download करना चाहते है जिसकी जानकारी हमने इस लेख में दी है।

Leave a Reply