अगर आप स्वास्थ्य एवं पोषण प्रश्नोत्तरी [Swasthya and Poshan Quiz In Hindi] से सम्बंधित प्रश्न उत्तर मल्टीप्ल चोइस क्वेश्चन [MCQ] फॉर्मेट में सोल्व करना चाहते है, तो ये पोस्ट आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होने वाली है। क्यूंकि इस पोस्ट में हमने प्रजनन तंत्र के 10 महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर संकलित किये है जो पिछले कई वर्षों में अलग अलग परीक्षाओं में पूछे जाते रहे है और आगे भी पूछे जायेंगे।
Swasthya Aur Poshan MCQs In Hindi
1. प्रोटीन की दृष्टि से किस भोजन का जैविक मान सर्वाधिक होता है?
(1) सोयाबीन
(2) अण्डा
(3) मांस
(4) मछली
Ans: 2
2. बच्चों में सूखा रोग तथा वयस्कों में ऑस्टियोपोरोसिस का कारण है?
(1) विटामिन-डी की अधिकता
(2) विटामिन-सी की कमी
(3) विटामिन-डी की कमी
(4) विटामिन-ए की अधिकता
Ans: 3
3. निम्नलिखित आनुवंशिक रोगों में कौन यौन सम्बन्धित है?
(1) एड्स
(2) टे-सैक्स व्याधि
(3) सिस्टिक फाइब्रोसिस
(4) हाइपर टेंशन
Ans: 1
4. दूध में विद्यमान सैकेराइड है?
(1) साइक्रोज
(2) लैक्टोज
(3) सुक्रोज
(4) कैरोटिन
Ans: 2
5. जापानी एनसेफिलाइटिस का कारक होता है?
(1) जीवाणु
(2) विषाणु
(3) परजीवी प्रोटोजोआ
(4) फफूंद
Ans: 2
6. विटामिन E का रासायनिक नाम है?
(1) रेटिनॉल
(2) रिबोफ्लेविन
(3) पायरीडॉक्सिन
(4) टोकोफेरॉल
Ans: 4
7. टायफाइड पैदा किया जाता है?
(1) स्यूडोमोनास स्पेशिज द्वारा
(2) स्टैफाइलोकोकस स्पीशिज द्वारा
(3) बैसिलमस स्पीशिज द्वारा
(4) साल्मोनेला टाइफी द्वारा
Ans: 4
8. लौह आवश्यक है?
(1) हीमोग्लोबिन व RBC के निर्माण के लिए
(2) सामान्य स्वास्थ्य बनाये रखने के लिए
(3) शरीर के ऊतकों तक ऑक्सीजन पहुँचाने के लिए
(4) उपर्युक्त सभी
Ans: 4
9. निम्नलिखित में से कौन-सा सही मेल है?
(1) किरीटी आघात – संवहन तंत्र विकार
(2) एथिरोस्केलेरोसिस – धमिनियों का अवरुद्ध होना
(3) हाइपर टेंशन – न्यून रक्त चाप
(4) हाइपर टेंशन – दिल का दौरा
Ans: 4
10. कैंसर के उपचार के लिए प्रयुक्त रेडियो आइसोटोप है?
(1) P-30
(2) C-14
(3) Co-60
(4) P-32
Ans: 3