अगर आप स्वास्थ्य एवं पोषण प्रश्नोत्तरी [Swasthya Aur Poshan MCQs In Hindi] से सम्बंधित प्रश्न उत्तर मल्टीप्ल चोइस क्वेश्चन [MCQ] फॉर्मेट में सोल्व करना चाहते है, तो ये पोस्ट आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होने वाली है। क्यूंकि इस पोस्ट में हमने प्रजनन तंत्र के 10 महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर संकलित किये है जो पिछले कई वर्षों में अलग अलग परीक्षाओं में पूछे जाते रहे है और आगे भी पूछे जायेंगे।
Swasthya Aur Poshan MCQs In Hindi
1. पेचिश रोग के लिए उत्तरदायी प्रोटोजोआ है?
(1) एण्टअमीबा
(2) अमीबा
(3) फैगोट्राफिक
(4) ट्रिपेनोसोमा
Ans: 1
2. निम्नलिखित में से किस विटामिन की कमी के कारण मसूड़ों से रक्त आता है और दाँत हिलने लगता है ?
(1) विटामिन A
(2) विटामिन B
(3) विटामिन C
(4) विटामिन D
Ans: 3
3. जिन विटामिन में कोबाल्ट होता है, वह है?
(1) विटामिन B¹
(2) विटामिन B²
(3) विटामिन B⁶
(4) विटामिन B¹²
Ans: 4
4. निम्न में से क्या आयोडीन का सर्वोत्तम स्रोत है?
(1) शैवाल
(2) सेम
(3) प्रोटीन
(4) गेहूँ
Ans: 1
5. विटामिन C का सबसे उत्तम स्रोत है?
(1) सेव
(2) आम
(3) आँवला
(4) दूध
Ans: 3
6. निम्न में से कौन-सी प्रोटीन दूध में पायी जाती है?
(1) एग्लूटिनिन
(2) केसिन
(3) मायोसिन
(4) हीमोग्लोबिन
Ans: 4
7. हृदय की धड़कन को नियत्रित करने के लिए निम्न में से कौन-सा खनिज आवश्यक है?
(1) सोडियम
(2) गंधक
(3) पोटैशियम
(4) लोहा
Ans: 4
8. रुधिर में श्वेत रक्त कणिकाओं की अत्यधिक मात्रा में उपस्थिति को रोग विज्ञान की भाश में कहते हैं?
(1) एनोक्सिया
(2) ल्यूकेमिया
(3) एनीमिया
(4) सेफ्टीसीमिया
Ans: 2
9. निम्नलिखित की कमी से एनीमिया रोग होता है?
(1) आयोडीन
(2) कैल्सियम
(3) लोहा
(4) जस्ता
Ans: 1
10. एक ग्राम वसा में कितनी ऊर्जा प्राप्त होती है?
(1) 4 किलो कैलोरी
(2) 6 किलो कैलोरी
(3) 9 किलो कैलोरी
(4) 2.25 किलो कैलोरी
Ans: 3