संस्कृत एवं संस्कृत से उत्पन्न भाषाओं जैसे हिंदी में उस अव्यय या शब्द को उपसर्ग कहा जाता हैं जो कुछ शब्दों के प्रारम्भ में आकर उनके परिवर्तित करता है अथवा उनमें कोई विशेषता उत्पन्न करता है।
इस पोस्ट में हम इन्ही प्रश्नो के बारे में चर्चा करेंगे जो आपके एग्जाम के लिए जरुरी है।
उपसर्ग से बहुविकल्पीय प्रश्न
- ‘अधिकारी’ में उपसर्ग कौन सा है?
(a) अ
(b) अधि
(c) री
(d) ई
Ans: (b)
- किस शब्द में ‘अ’ उपसर्ग आया है?
(a) अभिमान
(b) अनजान
(c) अभाव
(d) अवमान
Ans: (c)
- किस शब्द में ‘उपसर्ग’ शामिल है?
(a) लालिमा
(b) पराजय
(c) दशक
(d) कारीगर
Ans: (b)
- निम्नलिखित शब्दों में किस किस शब्द में कोई उपसर्ग नहीं है?
(a) मिलान
(b) सुपुत्र
(c) अधर्म
(d) सुकर्म
Ans: (a)
- निम्न में से किस शब्द में ‘आ’ उपसर्ग नहीं प्रयुक्त हुआ है?
(a) आजन्म
(b) आगमन
(c) आकर्षक
(d) आदरणीया
Ans: (d)
- समीप, छोटा तथा गौण का अर्थ किस उपससर्ग में दिखाई देता है?
(a) उर्
(b) उत्
(c) उव्
(d) उप्
Ans: (d)
- ‘प्रत्याशा’ शब्द में कौनसा उपसर्ग प्रयुक्त हुआ है?
(a) अ
(b) प्र
(c) प्रति
(d) प्रत्या
Ans: (c)