उपसर्ग से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी – Upsarg Quiz

  • Post category:General Hindi
  • Reading time:4 mins read

संस्कृत एवं संस्कृत से उत्पन्न भाषाओं जैसे हिंदी में उस अव्यय या शब्द को उपसर्ग कहा जाता हैं जो कुछ शब्दों के प्रारम्भ में आकर उनके परिवर्तित करता है अथवा उनमें कोई विशेषता उत्पन्न करता है।

इस पोस्ट में हम इन्ही प्रश्नो के बारे में चर्चा करेंगे जो आपके एग्जाम के लिए जरुरी है।

0%
1598

Hindi Grammar

General Hindi Quiz - 17 | उपसर्ग

इस क्विज को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

1 / 10

1. सम् उपसर्ग का 'म्' किस शब्द में सुनाई पड़ता हैं?

2 / 10

2. किस शब्द में "उत्" उपसर्ग प्रयुक्त नहीं किया गया है?

3 / 10

3. 'पराजय' में उपसर्ग है-

4 / 10

4. 'प्रत्यर्पण' शब्द में........ उपसर्ग लगा है।

5 / 10

5. 'अडिग' शब्द में निम्न में से कौन सा प्रयुक्त किया गया है?

6 / 10

6. 'निर्गुण' शब्द में उपसर्ग है-

7 / 10

7. 'अनु' उपसर्ग से बना शब्द है-

8 / 10

8. 'निरभिमानी' शब्द में मूलशब्द क्या है?

9 / 10

9. 'संयोग' शब्द में उपसर्ग एवं मूल कौन से हैं?

10 / 10

10. संगम, संवाद, संतोष, संस्कार, संयुक्त आदि शब्दों में .......उपसर्ग है।

Your score is

The average score is 65%

0%

उपसर्ग से बहुविकल्पीय प्रश्न

  1. ‘अधिकारी’ में उपसर्ग कौन सा है?

(a) अ

(b) अधि

(c) री

(d) ई

Ans: (b)

  1. किस शब्द में ‘अ’ उपसर्ग आया है?

(a) अभिमान

(b) अनजान

(c) अभाव

(d) अवमान

Ans: (c)

  1. किस शब्द में ‘उपसर्ग’ शामिल है?

(a) लालिमा

(b) पराजय

(c) दशक

(d) कारीगर

Ans: (b)

  1. निम्नलिखित शब्दों में किस किस शब्द में कोई उपसर्ग नहीं है?

(a) मिलान

(b) सुपुत्र

(c) अधर्म

(d) सुकर्म

Ans: (a)

  1. निम्न में से किस शब्द में ‘आ’ उपसर्ग नहीं प्रयुक्त हुआ है?

(a) आजन्म

(b) आगमन

(c) आकर्षक

(d) आदरणीया

Ans: (d)

  1. समीप, छोटा तथा गौण का अर्थ किस उपससर्ग में दिखाई देता है?

(a) उर्

(b) उत्

(c) उव्

(d) उप्

Ans: (d)

  1. ‘प्रत्याशा’ शब्द में कौनसा उपसर्ग प्रयुक्त हुआ है?

(a) अ

(b) प्र

(c) प्रति

(d) प्रत्या

Ans: (c)

Leave a Reply