
‘उपसर्ग’ का मतलब हिंदी में उस शब्दांश अथवा अव्यय से हैं जो किसी शब्द के पहले जुड़कर उसका अलग अर्थ प्रदान करता है।
यह दो शब्दों (उप+सर्ग) के योग से बनता है उप का मतलब ‘समीप’ ‘निकट या ‘पास में’ है जबकि सर्ग का मतलब है सृष्टि करना। ‘उपसर्ग‘ का अर्थ है, पास में बैठकर दूसरा नया अर्थ वाला शब्द बनाना।
उपसर्ग mcq class 8
- सच्चरित्र शब्द में कौनसा उपसर्ग है?
(1) सच्च
(2) सच्
(3) सत्
(4) सच्चा
उत्तर: (3) सत्
- निम्न में से उपसर्ग रहित शब्द वाले विकल्प का चयन कीजिए:
(1) उपयोग
(2) रोजाना
(3) उच्चारण
(4) उद्धार
उत्तर: (2) रोजाना
- उपसर्ग रहित शब्द को चुने-
(1) अनुकूल
(2) लेखक
(3) अवमूल्यन
(4) दुर्घटना
उत्तर: (2) लेखक
- किस शब्द में ‘अध’ उपसर्ग का प्रयोग हुआ है:-
(1) अधःपतन
(2) अधोगति
(3) अधमरा
(4) अर्द्धकाल
उत्तर: (3) अधमरा
- किस समूह के सभी शब्द ‘उप’ उपसर्ग से बने हैं-
(1) उपर्युक्त, उपयुक्त, उपायुक्त
(2) उपचार, उपनीत, उद्गीथ
(3) उपाय, उपधान, उपकार
(4) उपमान, उपायन, सम्मान
उत्तर: (3) उपाय, उपधान, उपकार
- किस शब्द में ‘सु’ उपसर्ग का प्रयोग नहीं हुआ है-
(1) सुशील
(2) सुनार
(3) सुलक्षणा
(4) सुकान्त
उत्तर: (2) सुनार