Top 12 UPSC Books In Hindi | UPSC Ke Liye Sabse Best Book

UPSC Ke Liye Sabse Best Book:- संघ लोक सेवा आयोग भारत में आयोजित होने वाली सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है, यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की परीक्षा को वही विद्यार्थी क्रैक कर सकते हैं जिनके अंदर पढ़ने का जुनून हो, धैर्य हो और कड़ी मेहनत करना जानते हो, इसके साथ ही सबसे जरूरी है कि एक यूपीएससी एस्पिरेंट के अंदर निरंतर पढ़ाई करने की हिम्मत होनी चाहिए।

भारत की सबसे कठिन परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग को पास करने के लिए सबसे जरूरी है कि एस्पिरेंट के पास एक अच्छी प्लानिंग, स्टडी मटेरियल और एक अच्छी रणनीति होनी चाहिए, जो आपकी तैयारी के दौरान एक अच्छा आउटपुट दे सके।

Top 12 UPSC Books In Hindi | UPSC Ke Liye Sabse Best Book

UPSC के लिए 12 महत्वपूर्ण किताबे

इन सभी चीजों के साथ ही यूपीएससी की तैयारी करने के लिए एक एस्पिरेंट को लिमिटेड सोर्स बुक ही फॉलो करना चाहिए। इसलिए आज के अपने इस लेख में हम आपको UPSC ke liye best books in hindi के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं यदि आप भी एक यूपीएससी एस्पिरेंट है या फिर संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा की तैयारी करने की योजना बना रहे हैं तो हमारे इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

UPSC ke liye best books in hindi

यहां पर हम आपको यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन परीक्षा के लिए कुछ विषयों की टॉप की बुक्स के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जोकि आपके नाम के आगे IAS लगवा सकतीं हैं।

1. Indian Polity for CSE By M Laxmikanth

एम लक्ष्मीकांत के द्वारा लिखी गई इंडियन पॉलिटी  को राजनीति की बाइबिल के तौर पर जाना जाता है, इस बुक को पढ़ने से आप प्रिलिम्स के साथ ही मेंस की तैयारी भी कर सकते हैं, यह बुक आपको आपके मेंस एग्जाम में अच्छे नंबर दिलाने के लिए बहुत ही फायदेमंद है इसके साथ ही आप इंडियन पॉलिटी के विषय में अपना बेसिक क्लियर करने के लिए कक्षा 9 से 12वीं तक की एनसीईआरटी किताबें भी पढ़ सकते हैं।

2. Indian Economy For CSE By Ramesh Singh

यूपीएससी की परीक्षा में इकनोमिक जैसे कठिन विषय को पढ़ने के लिए आप रमेश सिंह द्वारा लिखी इंडियन इकोनामिक बुक को पढ़ सकते हैं। इस बुक में सभी विषयों को अच्छे से समझाया गया है जिससे कि आप संघ लोक सेवा आयोग के प्रीलिम्स और मेंस दोनों ही परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं यदि आपका बेसिक क्लियर नहीं है तो आप कक्षा 9 से 12 तक की एनसीईआरटी किताबों को जरूर पढ़ें।

3. Environment and Ecology For CSE By Shankar IAS

वर्तमान समय में यूपीएससी की प्रीलिम्स परीक्षा में एनवायरमेंट एंड इकोलॉजी के प्रश्न काफी ज्यादा पूछे जा रहे हैं ऐसे में प्रीलिम्स परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए आपको इस विषय में शंकर आईएएस की बुक को पढ़ना चाहिए। इसके साथ ही आप 11वीं और 12वीं की एनसीईआरटी के विज्ञान विषय के आखिरी 4 चैप्टर को भी पढ़ सकते हैं।

4. Art and Culture For CSE By Nitin Singhania

यूपीएससी के सिलेबस में आर्ट एंड कल्चर विषय को पढ़ने के लिए आप एनसीईआरटी की कक्षा 11वीं और 12वीं की किताबें पढ़ें और रेफरेंस बुक के लिए नितिन सिंघानिया द्वारा लिखी गई बुक को पढ़ सकते हैं, इस बुक में सिलेबस के अंदर का सभी टॉपिक कवर किया गया है।

5. Ethics For CSE By NN Ojha

संघ लोक सेवा आयोग के मेंस परीक्षा में gs4 में सिर्फ एथिक्स विषय की परीक्षा 250 नंबर का होता है, इस विषय को पढ़ने के लिए आप लैक्सिकन की बुक का सहारा ले सकते हैं इस बुक को एन एन ओझा सर ने एडिट किया है।

6. Geography For CSE By GC Leong And Majid Husain

भूगोल जैसे विषय को पढ़ने के लिए आप पहले अपना बेसिक क्लियर करें बेसिक क्लियर करने के लिए आप कक्षा 9 से 12वीं तक की एनसीईआरटी को पढ़ सकते हैं उसके बाद ह्यूमन ज्योग्राफी के लिए माजिद हुसैन द्वारा लिखी किताब को पढ़ सकते हैं, इसके अलावा आप जीसी लिओंग को भी पढ़ सकते हैं भूगोल में सबसे जरूरी मैप होता है, मैप के लिए आपके पास ऑक्सफोर्ड एटलस जरूर होनी चाहिए।

7. International relations For CSE By Vinay Kumar Malhotra

इंटरनेशनल रिलेशन विषय के लिए आप विनय कुमार मल्होत्रा की बुक को पढ़ सकते हैं इसके साथ ही आपको करंट अफेयर्स के लिए मंथली मैगजीन न्यूज़पेपर पीआईबी की खबरें अवश्य पढ़नी चाहिए।

8. Science and Technology For CSE By Kalpana Rajaram

साइंस एंड टेक्नोलॉजी के विषय को अच्छे से पढ़ने के लिए आप सबसे पहले एनसीईआरटी की किताबें कक्षा 9 से 12 तक की अवश्य पढ़ ले इसके बाद रेफरेंस बुक के लिए आप कल्पना राजाराम की बुक को पढ़ सकते हैं।

9. Modern India For CSE By Rajiv Ahir

मॉडर्न इंडिया के विषय को अच्छे से पढ़ने के लिए आप राजीव अहिर सर की स्पेक्ट्रम किताब को पढ़ सकते हैं इसमें सिलेबस का हर टॉपिक बहुत ही अच्छे से डिफाइन किया गया है जो कि आपको मेंस की परीक्षा के लिए काफी मदद करेगा।

10. Internal Security For CSE By Ashok Kumar

McGraw Hill पब्लिकेशंस के द्वारा प्रकाशित की गई बुक और अशोक कुमार द्वारा लिखी गई यह इंटरनल सिक्योरिटी की किताब आपके मेंस परीक्षा के लिए काफी ज्यादा मददगार साबित होगी इस किताब में आपको सभी टॉपिक आसानी से मिल जाएंगे।

Read also: भारत में बायोस्फीयर रिज़र्व | List Of Biosphere Reserves In India

11. World History For CSE By Bipin Chandra

संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा में वर्ल्ड हिस्ट्री के प्रश्न जरूर आते हैं वर्ल्ड हिस्ट्री को पढ़ने के लिए आप विपिन चंद्रा द्वारा लिखी गई किताब को पढ़ सकते हैं हालांकि यदि आप एनसीईआरटी किताबें पढ़ लेते हैं तो भी आपका बेसिक अच्छे से क्लियर हो जाएगा।

12. Medival India For CSE By Satish Chandra

मेडिवल इंडिया का सिलेबस पूरा करने के लिए आप सतीश चंद्रा द्वारा लिखी किताब को पढ़ सकते हैं इसके साथ ही एनसीईआरटी की कक्षा 12 वीं की किताब भी मिडिवल इंडिया के बेसिक को समझने के लिए बहुत अच्छी है।

निष्कर्ष:- आज के अपने इस लेख में हमने आपको UPSC ke liye best book in hindi की जानकारी दी इस लेख में संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए सबसे बेस्ट बुक लिस्ट को शेयर किया गया है यदि आपको हमारा ये लेख पसंद आए तो जरूर लाइक और शेयर करें।

Indian Polity :-START TEST NOW
Indian History :-START TEST NOW
Indian Geography :-START TEST NOW
General Science :-START TEST NOW

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *