वाच्य Mock Test – Vachya के प्रश्न उत्तर MCQ

  • Post category:General Hindi
  • Reading time:2 mins read

We will provide you with topic-specific multiple choice questions (MCQs) on Vachya in Hindi, with the goal of assisting students in revising key ideas.

To practise Vachya MCQs in Hindi, take online topic-based GK and General Hindi quizzes. The General Hindi mock test consists of ten General Hindi questions.

0%
530
Created on

Hindi Grammar

General Hindi Quiz - 21 | वाच्य

इस क्विज को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

1 / 10

1. इनमें 'भाववाच्य' से संबंधित वाक्य है-

2 / 10

2. किस वाक्य में 'कर्मवाच्य नहीं है?

3 / 10

3. 'मुझसे हँसा नहीं जाता' में वाच्य है

4 / 10

4. जब क्रिया का प्रधान विषय कर्त्ता होता है तब वहाँ कौनसा वाच्य होता है_

5 / 10

5. किस वाक्य में भाववाच्य है?

6 / 10

6. निम्नलिखित वाक्यों में भाववाच्य किस वाक्य में नहीं है?

7 / 10

7. 'कविता से पानी गिर गया', वाक्य में कौनसा वाच्य है?

8 / 10

8. निम्नलिखित में से कौनसा वाक्य कर्मवाच्य का नहीं है?

9 / 10

9. इनमें से किस वाक्य में 'कर्तृवाच्य' का प्रयोग हआ है?

10 / 10

10. मुझसे चला नहीं जाता।' इस वाक्य में कौनसा वाच्य है?

Your score is

The average score is 57%

0%

हिंदी व्याकरण वाच्य सम्पूर्ण अध्ययन

Q. निम्नलिखित वाक्यों में से कर्तृवाच्य वाले वाक्य छाँटिए-

(1) मुझसे पत्र नहीं लिखा गया।

(2) महात्मा गाँधी ने राष्ट्र को शांति और अहिंसा का संदेश दिया।

(3) हमसे इतने दुख नहीं सहे जाते ।

(4) कोई नहीं

Ans: (2) महात्मा गाँधी ने राष्ट्र को शांति और अहिंसा का संदेश दिया।

Q. कर्तृवाच्य वाले वाक्य छाँटिए-

(1) मैं कविता पढ़ सकता हूँ।

(2) सीता द्वारा कल पत्र लिखा जाएगा।

(3) बच्चों से शांत नहीं रहा जा सकता।

(4) कोई नहीं

Ans: (1) मैं कविता पढ़ सकता हूँ।

Q. कर्तृवाच्य वाला वाक्य कौनसा है?

(1) सीमा से पुस्तक पढ़ी जा रही है।

(2) महर्षि दयानंद ने आर्यसमाज की स्थापना की।

(3) मुझसे उठा नहीं जाता।

(4) कोई नहीं

Ans: (2) महर्षि दयानंद ने आर्यसमाज की स्थापना की।

Q. कर्तृवाच्य वाला वाक्य है?

(1) हम स्वामी दयानंद को नहीं भूल सकते।

(2) छात्रों द्वारा पत्र लिखा जाता है।

(3) हमसे हँसा नहीं गया।

(4) कोई नहीं

Ans: (1) हम स्वामी दयानंद को नहीं भूल सकते।

Leave a Reply