किसी भी परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थी के लिए GK यानि जनरल नॉलेज काफी महत्वपूर्ण विषय है क्यूंकि ये हमारी परीक्षा के प्रश्नो का ज़्यदातर हिस्सा कवर करता है।
इसलिए स्टूडेंट्स हमेशा General Awareness pdf in Hindi या जनरल अवेयरनेस के प्रश्न उत्तर खोजते हुए मिल जाते है। आज की इस पोस्ट में हम जनरल अवेयरनेस के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नो के बारे में चर्चा करेंगे।
वैदिक काल MCQ GK Question Answer In Hindi
1. एशिया माइनर के बोगजकोई अमिलेख (1400 ई.पू.) में निम्नांकित वैदिक देवताओं का उल्लेख है?
(a) इन्द्र, मित्र, वरूण एवं नासत्य
(b) इन्द्र, मित्र, द्यौस एवं नासत्य
(c) इन्द्र, वरूण, मित्र एवं अग्नि
(d) इन्द्र, वरूण, अग्नि एवं सूर्य
Ans: a
2. कम्बुज स्थित अंगकोरवाट का विष्णु मन्दिर किसने बनवाया?
(a) सूर्यवर्मा-I
(b) जयवर्मा-IV
(c) सूर्यवर्मा-ll
(d) यशोवर्मा-III
Ans: c
3. राजा सुदास जिसके विषय में ऋग्वेद में वर्णन है कि उसने दाश-राज्ञ युद्ध (दस राजाओं का युद्ध) में दस राजाओं को पराजित किया, किस जन से सम्बद्ध था?
(a) यदु
(b) त्रित्सु
(c) अनु
(d) द्रुह्यु
Ans: b
4. प्राचीन भारतीय साहित्य में किस भू-भाग को यवद्वीप कहा गया है?
(a) श्रीलंका
(b) सुमात्रा
(c) कम्बोडिया
(d) जावा
Ans: d
5. विदेघ माथव का अपने पुरोहित गौतम राहूगण के साथ पूर्व दिशा की ओर प्रवर्जन का कथानक निम्नांकित किसमें उल्लिखित है?
(a) ऐतरेय ब्राह्मण
(b) बृहदारण्यक उपनिषद्
(c) शतपथ ब्राह्मण
(d) गोपथ ब्राह्मण
Ans: c
6. बौद्ध ग्रंथ ‘अंगुत्तर निकाय’ में छठी शताब्दी ईसा पूर्व के कितने महाजनपदों तथा गणराज्यों का उल्लेख मिलता है?
(a) 14 महाजनपद एवं 8 गणराज्य
(b) 12 महाजनपद एवं 10 गणराज्य
(c) 10 महाजनपद एवं 10 गणराज्य
(d) 16 महाजनपद एवं 10 गणराज्य
Ans: d
7. किस शासक के काल में तीन महान उपदेशकों बुद्ध, महावीर तथा मक्खलि गोशाल ने निर्वाण प्राप्त किया?
(a) बिम्बिसार
(b) अजातशत्रु
(c) उदायिन्
(d) नागदशक
Ans: b
8. निम्नलिखित में से कौन सा बौद्ध स्मारक धरणीकोट का महाचैतीय भी कहलाता है?
(a) भट्टिप्रोलु स्तूप
(b) अमरावती स्तूप
(c) नागार्जुनीकोन्डा
(d) जगय्यापेट
Ans: b
9. कौन सी देवी की उपासना ‘विवेक की देवी के रूप में यूनानियों द्वारा की जाती थी?
(a) ऐथेना
(b) अपोलो
(c) जीयस
(d) डाइना
Ans: a
10. उत्तर वैदिक काल का विभेदक लक्षण है?
(a) आर्यों का पूर्व की ओर विस्तार
(b) धातु का प्रयोग
(c) सभा और समिति जैसी राजनैतिक संस्थाओं का उदय
(d) साम्राज्यों का आविर्भाव
Ans: a