नमस्कार दोस्तों , हम आपके लिए लेकर आएं है प्राचीन भारत का इतिहास के वैदिक संस्कृति से संबंधित प्रश्न उत्तर – Objective Question Answer, जिनकी आप ऑनलाइन प्रैक्टिस कर सकते है। हमारे टेस्ट्स को प्रैक्टिस करने के बाद आपको अपनी तैयारी में फर्क नजर आने लग जायेगा। क्यूंकि हमने यहां पर केवल उन्ही प्रश्नो को सम्मिलित किया है जो किसी न किसी परीक्षा में पहले पूछे जा चुके है। लगभग भारत की सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रश्न बार – बार दोहराये जाते रहें है।
इसलिए आप एक बार इन सभी प्रश्नो को हल कर लेंगे तो आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में अन्य विद्यार्थिओं से एक कदम आगे ही रहेंगे और आपके सलेक्शन के चांसेज और ज्यादा बढ़ जायेंगे।
वैदिक संस्कृति से संबंधित प्रश्न उत्तर
ये टॉपिक वाइज टेस्ट सीरीज प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी स्टूडेंट्स के लिए बेहद ही उपयोगी एवं महत्वपूर्ण साबित होने वाली है। यह ‘प्राचीन भारत का इतिहास’ की टॉपिक वाइज टेस्ट सीरीज सभी स्टूडेंट्स के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं के पैटर्न को समझने एवं उस पैटर्न के अनुसार स्मार्ट स्टडी करने में बहुत ही लाभदायक सिद्ध होने वाली है।
Indian History comes under General Knowledge or Samanya Gyan section that is part of every exams. In this section we are providing Ancient Indian History Questions and GK Questions in English in another section. These MCQs contain the previous year asked questions in various govt exam papers, so practice these Online Indian History Quiz at least one set of each subject daily. Get also all other subjects GK Questions Quizes in MCQ format on SARKARIRANK.
प्राचीन भारत का इतिहास सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी | वैदिक संस्कृति से संबंधित प्रश्न उत्तर
1. प्राचीनतम पुराण है?
(a) मत्स्य पुराण
(b) भागवत पुराण
(c) विष्णु पुराण
(d) वायु पुराण
Ans: a
2. आर्य भारत में बाहर से आए और सर्वप्रथम बसे थे?
(a) सामातट में
(b) प्रागज्योतिष में
(c) पंजाब में
(d) पांचाल में
Ans: c
3. वैदिक समाज की आधारभूत इकाई थी?
(a) कुल/कुटुम्ब
(b) ग्राम
(c) विश
(d) जन
Ans: a
4. निम्न में से कौन-सी स्मृति प्राचीनतम है?
(a) मनु स्मृति
(b) याज्ञवल्क्य स्मृति
(c) नारद स्मृति
(d) पाराशर स्मृति
Ans: a
5. प्राचीनतम व्याकरण ‘अष्टाध्यायी’ के रचनाकार हैं?
(a) गौतम
(b) कपिल
(c) पतंजलि
(d) पाणिनी
Ans: d
6. उपनिषद् पुस्तकें हैं?
(a) धर्म पर
(b) योग पर
(c) विधि पर
(d) दर्शन पर
Ans: d
7. ब्राह्मण ग्रंथों में सर्वाधिक प्राचीन कौन है?
(a) ऐतरेय ब्राह्मण
(b) शतपथ ब्राह्मण
(c) गोपथ ब्राह्मण
(d) पंचविश ब्राह्मण
Ans: b
8. वैदिक युग में ‘यव’ कहा जाता था?
(a) गेहूँ
(b) जौ
(c) चावल
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: b
9. वैदिक धर्म का मुख्य लक्षण इनमें से किसकी उपासना था?
(a) प्रकृति
(b) पशुपति
(c) देवी माता
(d) त्रिमूर्ति
Ans: a
10. वेदों की संख्या कितनी है?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच
Ans: c