
Happiness is the key to life ये कहावत यह सिद्ध करती है कि जीवन में खुशहाली कितनी आवश्यक है। इसी को ध्यान में रखते हुए हर साल वैश्विक खुशहाली रिपोर्ट जारी की जाती है। जोकि भारत समेत समस्त देशों की खुशहाली के आधार पर रैंकिंग जारी करती है।
यह रिपोर्ट हर साल 20 मार्च को इंटरनेशनल डे ऑफ खुशहाली के दिन जारी की जाती है। जिसमें लगभग 150 से ज्यादा देशों की वैश्विक खुशहाली की गणना की जाती है। इस रैंकिंग की गणना देश-विदेश में स्वास्थ्य, स्वतंत्रता, आय, उदारता, सामाजिक सहयोग और भ्रष्टाचार की अनुपस्थिति के आधार पर की जाती है।
यानि विश्व भर के समस्त देशों में रहने वाली जनता अपने देश में रहकर कितनी खुशहाली महसूस करती है, इसको लेकर वार्षिक गणना की जाती है। जिसे वैश्विक खुशहाली रिपोर्ट के तौर पर जाना जाता है। जिसके बारे में आज हम आपको विस्तार से बताने वाले हैं।
वर्ल्ड खुशहाली रिपोर्ट 2023 में किस देश को मिला प्रथम स्थान
वर्ल्ड खुशहाली रिपोर्ट 2023 के मुताबिक, 136 देशों की सूची में फिनलैंड करीब 6वीं बार सबसे अधिक खुशहाल देश के तौर पर स्थापित हुआ है।
जिसका हैप्पीनेस इंडेक्स 7.842 आंका गया है। जबकि इसी रिपोर्ट में दूसरा स्थान डेनमार्क और तीसरा स्थान आइसलैंड को प्राप्त हुआ है। जिनका हैप्पीनेस इंडेक्स 7.62 और 7.57 रहा।
वैश्विक खुशहाली रिपोर्ट २०२३ में भारत की रैंक
इस वार्षिक वर्ल्ड खुशहाली रिपोर्ट 2023 में भारत को 126वां स्थान प्राप्त हुआ है, जिससे यह ज्ञात होता है कि भारत की गिनती भी कम खुशहाल देशों में की जाती है।
सबसे आश्चर्य की बात यह है कि भारत अपने पड़ोसी देशों श्रीलंका,चीन, नेपाल और बांग्लादेश से भी कम खुशहाली वाला देश घोषित हुआ है।
खुशहाली रैंकिंग को मापने हेतु छह प्रमुख कारक
- सामाजिक सहयोग
- आय
- स्वास्थ्य
- स्वतंत्रता
- उदारता
- भ्रष्टाचार की अनुपस्थिति
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
विश्व स्तर पर वैश्विक खुशहाली रिपोर्ट की गणना देश में जीडीपी, सामाजिक सहयोग, स्वस्थ जीवन, भ्रष्टाचार में कमी और निजी स्वतंत्रता के आधार पर की जाती है। जिसमें इस बार नॉर्डिक देशों ने पहला दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
उपरोक्त रिपोर्ट के मुताबिक, अफगानिस्तान की रैंकिंग खुशहाली के मामले में सबसे खराब रही है। इसके बाद जिंबाब्वे, लेबनान, सिएरा, लियोन इत्यादि का नाम शामिल है।
संयुक्त राष्ट्र सतत विकास समाधान नेटवर्क यानि SDSN द्वारा इस रिपोर्ट को जारी किया जाता है। साल 2023 में इसका 11 संस्करण जारी किया गया जिसमें कोविड-19 और यूक्रेन- रूस का हमले की घटनाओं पर प्रकाश डाला गया, जोकि सबसे अधिक प्रभावी घटनाएं बताई गई।
निष्कर्ष
इस प्रकार वैश्विक स्तर पर खुशहाली रैंकिंग के माध्यम से देश समेत विदेशों में रहने वाले लोगों के व्यक्तिगत जीवन में खुशहाली का आंकलन करके वैश्विक खुशहाली रिपोर्ट जारी की जाती है।
जिससे आम आदमी के जीवन से जुड़ी समस्त अच्छी और बुरी परिस्थितियों का अंदाजा लगाया जा सकता है।